7 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

ऋषिकेश में श्यामपुर कांग्रेस कार्यालय के पास केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला दहन किया गया उनके द्वारा संसद में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में कांग्रेस जनों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया ।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी पर देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बेहद निंदनीय टिप्पणी की गई जोकि सरासर बाबा साहेब का अपमान है, भरी संसद में इस तरह की अभद्र टिप्पणी करना वो भी ऐसे महान व्यक्तिव के खिलाफ जिन्होंने उसी संसद का संविधान रचा हो और इतना होने के बाद भी देश के प्रधानमंत्री इस पर चुप्पी साधे रहते है यह बेहद शर्मनाक है।

रमोला ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी देशवासियों से लगातार संविधान को बचाने की आवाज उठाते हैं व बार बार कहते है कि यह सत्ता पक्ष के लोग संविधान को बदलना चाहते हैं और गृह मंत्री अमित शाह के बयानों से स्पष्ट हो गया कि वे संविधान का सम्मान कहा करेंगे जब वे संविधान बनाने वालों पर ही असम्मानित टिप्पणी करते हैं,

See also  लॉन बॉल में उत्तराखंड को मिला गोल्ड मेडल

रमोला ने कहा कि हम सब देशवासी गृह मंत्री के इस बयान की निंदा करते है और प्रधानमंत्री से मांग करते है कि इस पर अपनी चुप्पी तोड़े।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी श्यामपुर के अध्यक्ष विजयपाल रावत ने कहा कि भाजपा सरकार में बैठे नेताओं ने हमेशा देश के महान नायकों का अपमान किया है और अब तो इनके गृह मंत्री अमित शाह संविधान निर्माता व देश को नया मार्गदर्शन देने वाले बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी पर भी अशोभनीय टिप्पणी करते हैं जोकि देश के सम्मान के साथ भी खिलवाड़ करने जैसा है, बाबा साहेब संविधान निर्माता के साथ साथ दलित, पिछड़ा वर्ग, गरीब, और अंतिम पंक्ति में बैठने वाले हर उस व्यक्ति के लिए मार्ग दर्शक है जिनको आगे बढ़ाने के लिए बाबा साहेब ने बढ़ चढ़कर कार्य किए ऐसे बाबा साहेब का अपमान करने वाले गृह मंत्री के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री को कार्यवाही करनी चाहिए और गृह मंत्री को इस पर भरी संसद में देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।

See also  जंगलों की आग से निपटने के लिए तैयारी की समीक्षा

मौके पर गजेंद्र विक्रम शाही, मनोज गुसाई, के पी कंडवाल, धर्मराज पुंडीर, कांता प्रसाद कांडवाल, किशोर सिंह रंगड़,धर्मानन्द लखेड़ा,सतेंद्र पंवार, कुशाल सिंह सजवाण, रोहित नेगी, सनमोहन सिंह रावत, जितेन्द्र त्यागी, राजेंद्र गैरोला, पवन रावत, मान सिंह तोपवाल, बलदेव नेगी, संदीप गोस्वामी, मनीष व्यास,रामपाल भगत, ओम कोठियाल, बलदेव नेगी, अरविंद नेगी,संदीप खंतवाल सूरज भट्ट, विजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, सतेंद्र रावत, भगवती प्रसाद पुरोहित, विजयपाल पंवार, जगवीर नेगी, रवि राणा, राहुल कुमार, आदित्य सैनी, प्रियांशु भगत, आशीष कोठियाल, सौरभ सिलस्वाल, अभिषेक, हर्ष कुमार, केशव सिंह, गब्बर केंतुरा, आदित्य लेखवार, अमन थपलियाल, विवेक यादव, आदि मौजूद थे।