14 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

थराली में कांग्रेस की न्याय यात्रा, गणेश गोदियाल बोले अंकिता भंडारी केस की सीबीआई जांच करो

थराली में कांग्रेस की न्याय यात्रा, गणेश गोदियाल बोले अंकिता भंडारी केस की सीबीआई जांच करो

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थराली में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने को लेकर केंडल मार्च निकाल कर न्याय की मांग की हैं, इस दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए प्रदर्शन में भारी संख्या में स्थानीय महिलाएं भी शामिल हुई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा हम अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग करते हैं। 

अंकिता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पदयात्रा के तहत‌ सोमवार को चमोली पहुंचे , गणेश गोदियाल के नेतृत्व में आज पहले गौचर , कर्णप्रयाग में कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के खिलाफ प्रदर्शन किया , फिर शाम देर शाम गणेश गोदियाल थराली पहुचे , यहां कांग्रेसियों ने गणेश गोदियाल के नेतृत्व में थराली स्टेट बैंक, मस्जिद मार्केट, मुख्य बाजार होते हुए बेतालेश्वर महादेव मंदिर तक कैंडल मार्च निकाला और अंकिता भंडारी को न्याय देने की मांग करते हुए कहा आखिर सरकार क्यों वी आई पी को बचा रही है, जबकि आज पूरा उत्तराखंड सीबीआई जांच की मांग कर रहा है।

See also  डीएम पिथौरागढ़ ने सीएम हेल्पलाइन नंबर को लेकर लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की दी चेतावनी

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनोद रावत ने “गट्टू भट्टू कौन है भाजपा क्यों मौन है” के जोरदार नारेबाजी कर न्याय यात्रा निकाली, गणेश गोदियाल ने कहा कि अंकिता हत्याकांड से भाजपा ने देवभूमि को शर्मसार करने का कार्य किया हैं, अंकिता हत्याकांड से पूरी दुनिया में देवभूमि का नाम खराब हुआ हैं, और अब तो अंकिता के हत्यारों का भी नाम उजागर हो गया है, जो कि बीजेपी के बड़े नेता हैं क्यों नही भाजपा अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच करवा लेती है।

गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा खुद सबूत मिटाने का कार्य कर रही है, क्यों नहीं इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कर देती हैं, उन्होंने कहा कि अंकिता हत्याकांड के दोषियों को सजा नहीं दी जाती हैं तो कांग्रेस पार्टी चुप बैठने वाली नहीं हैं।