29 May 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बौराड़ी स्टेडियम की बेहाली को लेकर टिहरी कांग्रेस का अल्टीमेटम

बौराड़ी स्टेडियम की बेहाली को लेकर टिहरी कांग्रेस का अल्टीमेटम

नई टिहरी में कांग्रेस ने बीजेपी सरकार और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला, पीसीसी सदस्य मुशर्रफ अली, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार,आई टी सेल के अध्यक्ष मुर्तजा बेग,गबर सिंह रावत, सहित कांग्रेस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बौराडी गांधी स्टेडियम में जल भरवा को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए शीघ्र इस समस्या के निराकरण की मांग उठाई और समस्या का समाधान नहीं होने पर व्यापक रूप से धरना प्रदर्शन का ऐलान किया।

बौराड़ी स्टेडियम में जलभराव की समस्या का निदान करे शासन प्रशासन- कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा कि सांसद, और विधायक अपनी अपनी सांसद/विधायक निधियों पर कुंडली न जमाए होते और इन जरूरी समस्याओं के लिए धन आवंटन करते तो यह समस्या नहीं होती ? ज्ञात हो कि सांसद और विधायक को प्रति वर्ष पांच पांच करोड़ रुपए अपने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए आवंटित होते है। इसके अतिरित जिला योजना, राज्य योजनाएं भी हैं।

See also  स्वयं सहायता समूहों पर कैबिनेट का फैसला बेहद महत्वपूर्ण

कांग्रेस ने कहा अब तक के निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष  नगर की समस्या पर ध्यान देते तो भी यह समस्या नहीं होती चूंकि शहरी विकास का करोड़ों रुपयों का बजट प्रतिवर्ष इन्हें आवंटित होता है।

नगर पालिका को प्रति तिमाही दो दो करोड़ रुपए की चार किस्तें आवंटित होती है इसके अतिरिक्त 15वें वित्त आयोग, राज्य वित्त, अवस्थापन विकास निधि से भी पालिका को बजट आवंटित होता है।

🔹नगर पालिका की निजी स्रोतों से भीआय होती है।

🔹आखिर यह सारा बजट जाता कहां है? क्यों नहीं इन समस्याओं के लिए दीर्घकालिक प्लान तैयार किया जाता है, कर्मचारियों के वेतन, पेंशन, गाड़ियों सहित बिजली पानी के खर्चे के बाद भी पालिका के पास पर्याप्त बजट होता है।

▪️जिस नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यकाल में THDC से यह शहर नगर पालिका को अंतरित (हैंड ओवर ) हुआ था, यह उस अध्यक्ष की भी गलती है, अभी भी पालिका और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को मिलकर thdc से ही यह कार्य करवाना चाहिए।

See also  सीएम धामी ने किया गजा घंटाकर्ण महोत्सव का उद्घाटन

नई टिहरी जैसे उच्च ढालधार पहाड़ी पर खूबसूरत शहर में भी यदि जलभराव की समस्या है तो यह मानव निर्मित समस्या है, इसके लिए बिना तकनीकी के निर्माण का होना है।

नई टिहरी शहर के बौराडी स्टेडियम का हाल किसी से छिपा नहीं है, थोड़ी सी बरसात में भी यह स्टेडियम पानी से लबालब हो जाता है, जिससे खेल प्रेमियों और नौजवान बच्चों को बड़ी तकलीफ होती है, साथ ही आस पास रहने वालो को भी समस्या होती है, नई टिहरी शहर के निर्माण से अब तक जितने भी नगर पालिका अध्यक्ष, विधायक, सांसद निर्वाचित हुए है उन्होंने इस ओर ध्यान दिया ही नहीं है, एक विधायक ने तो इस इर्द गिर्द जो निर्माण कराया उसमें भी पानी की निकासी पर ध्यान नहीं दिया आलम यह है कि आज भी जब मई का महीना है और मात्र एक घंटे की बारिश से यह स्टेडियम पानी से भरा हुआ है, आज कल इसी स्टेडियम में टिहरी की पौराणिक रामलीला का मंचन ” श्री राम कृष्ण नवयुवक रामलीला समिति द्वारा किया जा रहा है, आज रात्रि में जब “राम केवट लीला का”मंचन होना है, तब समिति ने दिन में ही इस स्टेडियम में सांकेतिक रूप से नाव चलाकर सरकार और निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का ध्यानाकर्षण कर इस समस्या को उजागर किया है, जो प्रशंसनीय है।

See also  कर्मचारी महासंघ के आंदोलन को मिला समर्थन

कांग्रेस ने साफ किया है कि अगर समय रहते शासन प्रशासन ने इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया तो पार्टी निर्वाचित प्रतिनिधियों के खिलाफ और सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी।