मुख्यमंत्री की घोषणा के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ स्थित देव सिंह मैदान के सौंदर्यीकरण एवं निर्माण कार्य का शिलान्यास दिनांक 14 जनवरी 2026 को पूर्ण विधि-विधान के साथ भूमि पूजन करते हुए मेयर पिथौरागढ़ कल्पना देवलाल एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी द्वारा किया गया। इस कार्य हेतु ₹489.43 लाख की धनराशि स्वीकृत है, जिसके सापेक्ष ₹100.00 लाख की धनराशि प्राप्त हो चुकी है। आगणन के अंतर्गत पार्किंग की ओर आर.सी.सी. स्लैब डालकर मैदान का विस्तारीकरण, लगभग 40 मीटर लंबाई में शेड सहित पवेलियन निर्माण एवं लगभग 400 स्टेडियम चेयर की स्थापना, ट्रांसफार्मर के समीप
लोहे के स्ट्रक्चर में शेड सहित पवेलियन निर्माण व लगभग 150 स्टेडियम चेयर की व्यवस्था, स्टेज एवं ग्रीन रूम (10.57 x 5.54 मीटर) का निर्माण, मार्केट की ओर पवेलियन पर स्लैब डालना, देव सिंह स्कूल की ओर आर.सी.सी. दीवार का निर्माण तथा मैदान से वर्षा जल निकासी हेतु नाली निर्माण कार्य प्रस्तावित है, जिसमें प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्राथमिकता के आधार पर स्टेज एवं पार्किंग की ओर पवेलियन एवं मैदान विस्तारीकरण के कार्य कराए जाएंगे। इस दौरान अधिशासी अधिकारी नगर निगम राजदेव जायसी, कार्यदाई संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारी, विभागीय अधिकारी, पार्षदगण नगर निगम उपस्थित

More Stories
गोरखा समाज को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल, प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने SSP देहरादून से की शिकायत
सीएम धामी ने खटीमा को दी 33 करोड़ से ज्यादा की विकास योजनाओं की सौगात
चमोली में वनाग्नि सुरक्षा को लेकर डीएम की बैठक