7 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बॉबी पंवार के नामांकन में जनसैलाब

बॉबी पंवार के नामांकन में जनसैलाब

टिहरी लोकसभा सीट पर चुनाव बेहद दिलचस्प होने के आसार हैं। बीजेपी से लगातार तीन बार जीत चुकीं माला राज्य लक्ष्मी शाह फिर से चुनावी मैदान में हैं तो कांग्रेस ने इस बार जोत सिंह गुनसोला पर दांव खेला है। इन दोनों प्रत्याशियों के इतर बतौर निर्दलीय प्रत्याशी छात्र आंदोलन से चर्चाओं में आए बॉबी पंवार ने भी ताल ठोक कर सियासी पारा चढ़ा दिया है। बॉबी पंवार को उत्तराखंड क्रांति दल भी समर्थन कर रहा है। टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने आज नामांकन दाखिल किया, नामांकन से पहले बॉबी पवार ने सैकड़ों की तादाद में युवाओं और जौनसारी परिधान में सजी महिलाओं के साथ परेड ग्राउंड से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। इस दौरान बॉबी पंवार का समर्थन कर रहे उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ता भी काफी संख्या में शामिल हुए। बॉबी पंवार के समर्थन में आए युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।

See also  सीएम धामी ने डीएम पौड़ी से फोन पर की बात, आपदा प्रबंधन को लेकर दिए निर्देश

मेरे साथ उत्तराखंड की जनता- बॉबी पंवार

टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय लड़ रहे प्रत्याशी बॉबी पंवार का कहना है कि टिहरी संसदीय क्षेत्र काफी बड़ा है. इस संसदीय क्षेत्र में कई समस्याएं हैं, जो लंबे समय से देखने को मिल रही हैं। जिस तरह आज नामांकन के दौरान जनसैलाब आया, उससे साबित होता है कि टिहरी लोकसभा सीट के लोग बदलाव चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन बचाने की कोशिश की जाएगी. प्रदेश में बेटियों को न्याय नहीं मिल रहा है और रोजगार के युवा दर-दर भटक रहा है. पहाड़ों की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल हालत में है. इस लड़ाई को लड़ने के लिए जनता ने समर्थन दिया है। जिस तरह से लंबे समय से वो संघर्ष करते आ रहे हैं, उनका संघर्ष लगातार जारी रहेगा। बॉबी ने भरोसा जताया कि युवा और हर तबके का मतदाता उन्हें चुनेगा और वो देश की संसद में टिहरी के मुद्दों को दमदार तरीके से उठाएंगे।