कांवड़ यात्रा के द्वितीय चरण शुरू होते ही नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर और उससे जुड़े सड़क/पैदल मार्गों पर श्रद्धा का अप्रतिम दृश्य देखने को मिला। कांवड़ यात्रा पर विभिन्न जनपदों के कोने-कोने से आए हज़ारों शिवभक्तों का जनसैलाब नीलकंठ की पावन भूमि पर उमड़ पड़ा। इस दौरान मंदिर प्रांगण से लेकर पैदल रास्तों, वैकल्पिक मार्गों और पहाड़ी रास्तों तक हर ओर शिवभक्तों का अकल्पनीय दृश्य नजर आया। सभी श्रद्धालु “बोल बम” के जयकारों के साथ कतारबद्ध होकर महादेव के दिव्य दर्शन की प्रतीक्षा में डटे रहने के साथ ही पैदल मार्गों पर लहराते भगवे ध्वज, कंधों पर झूमती कांवड़, और श्रद्धा में लीन कांवड़ियों के चेहरों ने सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
इस दौरान पुलिस बल और प्रशासन द्वारा भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, स्वास्थ्य और यातायात के लिए चौकस व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को बिना किसी असुविधा के कुशलता पूर्वक दर्शन कराने के पश्चात उनके गंतव्यों की और भेजा जा रहा है।
इस विशाल भीड़ को नियमित चलाने हेतु पौड़ी पुलिस के जवनों के जज्बे और हौसले में जरा सी भी कसर नजर नहीं आई। दृढ़ निश्चय, अनुशासन और सुरक्षात्मक भावना के साथ खड़े जवानों ने यह सिद्ध कर दिया कि कांवड़ यात्रा जैसे विशाल आयोजन को शांतिपूर्वक एवं सुरक्षित सम्पन्न कराने हेतु वे प्रतिबद्ध हैं।
More Stories
पीएम ने लिया उत्तरकाशी हादसे का अपडेट, हर संभव मदद का दिया भरोसा
उत्तरकाशी आपदा पर गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से की बात
उत्तरकाशी में बादल फटने से आफत, धराली बाजार तबाह, कई लोग बहे