17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सहकारिता विभाग की समीक्षा में सीएस ने दिए ये निर्देश

सहकारिता विभाग की समीक्षा में सीएस ने दिए ये निर्देश

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान मुख्य सचिव ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि MPACS को ग्रोथ सेंटर और एनआरएलएम से कनेक्ट करें। जिससे लाभार्थियों को अधिक विकल्प मिले।

मुख्य सचिव ने कहा कि लोगों को सहकारिता विभाग से संबंधित सभी प्रकार की योजनाओं और सेवाओं का लाभ एक ही प्लेटफार्म पर मिले इसके लिए कंप्यूटरीकरण और अन्य इंप्रूवमेंट हेतु किये जा रहे कार्यों के टारगेट को शीघ्रता से पूरा करें। उन्होंने कहा कि संचालित योजनाओं में नवाचार पर विशेष फोकस करें। साथ ही MPACS को एपीओ के रूप में संयोजित करने हेतु नाबार्ड का सहयोग प्राप्त करें।

See also  सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

सीएस ने 672 बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों एवं 331 राज्य/जिला सहकारी बैंक की शाखाओं के माध्यम से अल्पकालीन ऋण तथा कृषि एवं इससे जुड़े लाभार्थियों एवं स्वयं सहायता समूह को मध्यकालीन ऋण वितरण में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अवगत कराया कि विभाग के अधीन दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना, राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना, स्टेट मिलेटस मिशन योजना, मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना, मोटर साइकिल टैक्सी इत्यादि योजना संचालित की जा रही है। दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत योजनारम्भ (अक्टूबर 2017) से अब तक कुल 11,09,389 लाभार्थियों एवं 6,190 स्वयं सहायता समूहों को कुल ₹6747.64 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है।

See also  शिल्पी अरोड़ा को यहां मिली निदेशक की जिम्मेदारी

इस दौरान बैठक में सचिव डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, अपर सचिव मेहरबान सिंह बिष्ट सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।