16 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

सौंग बांध पर देरी, सीएस की नाराजगी

सौंग बांध पर देरी, सीएस की नाराजगी

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में आयोजित सौंग बांध की EFC के दौरान सिंचाई विभाग तथा कार्यदायी संस्था UPDCC लि0 को सौंग बांध परियोजना की प्रोसिजर क्लियरेन्स कार्यों में देरी पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित कार्यवाही को जल्द पूरा करने के कड़े निर्देश दिए। EFC (व्यय वित्त समिति) के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि देहरादून शहर में जलापूर्ति की कमी के कारण भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पेयजल के उद्देश्य से सौंग बांध अत्यन्त महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि इससे देहरादून शहर को पेयजल आपूर्ति हेतु 150 एमएलडी रॉ वाटर, नलकूपों के रख रखाव के व्यय की बचत, भूमिगत जल रिचार्ज, बाढ़ नियंत्रण एवं पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। मुख्य सचिव ने जमरानी बांध परियोजना की उच्चाधिकार समिति (एचपीसी) की बैठक के दौरान परियोजना पर सैद्धान्तिक सहमति देते हुए इससे सम्बन्धित प्रस्तुतिकरण अगली कैबिनेट में रखने हेतु तैयारी के निर्देश दिए।

See also  सीएम धामी ने पुण्यतिथि पर सरकार वल्लभभाई पटेल को किया नमन