उत्तराखंड में पाला बदल पॉलिटिक्स जारी है। कांग्रेस के सीनियर उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने भी अब बीजेपी ज्वाइन कर ली है। देहरादून बीजेपी दफ्तर में सीएम धामी ने मथुरा दत्त जोशी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे। मथुरा दत्त जोशी निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद से ही नाराज थे वो जोशी ने पिथौरागढ़ में मेयर सीट पर अपनी पत्नी के लिए टिकट मांगा था लेकिन कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया।
उनके बदले पिथौरागढ़ में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंजू लुंठी को अपना उम्मीदवार बनाया। इसी बात से ख़फ़ा होकर मथुरा जोशी ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला और आज बीजेपी में शामिल हो गए। मथुरा दत्त जोशी के अलावा पिथौरागढ़ नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष जगत सिंह खाती ने भी बीजेपी की सदस्यता ली। अल्मोड़ा से कांग्रेस नेता बिट्टू कर्नाटक भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग
ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग