9 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

दलबदलू नेताओं की मौज आई

दलबदलू नेताओं की मौज आई

बीएसपी नेता‌ सुबोध राकेश एक बार फिर बीजेपी में लौट आए हैं।दलबदलू नेता चुनावी मौसम में अपने लालच पूरा करने के लिए हर बार नया ठिकाना खोजते हैं और उत्तराखंड में भी यही हो रहा है। तमाम कोशिशों के बाद भी अपनी भाभी ममता राकेश को ना हरा पाने वाले सुबोध राकेश फिर से बीजेपी वाले होने पर मजबूर हुए।

हरिद्वार बाईपास स्थित वेडिंग पॉइंट में हुए जॉइनिंग कार्यक्रम में सभी नए सदस्यों का प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट के साथ हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की मौजूदगी में शानदार स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के पक्ष में गगन भेदी नारों के बीच सभी नए राजनीतिक कार्यकर्ताओं का फूल माला एवं पार्टी का पहनाकर सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, लगातार हजारों की संख्या में ओबीसी एवं पिछड़ा वर्ग के लोग मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा के साथ आ रहे हैं। इसी क्रम में सुबोध राकेश जैसे वरिष्ठ एवं जमीन से जुड़े नेता का आना हमारी कोशिशें को और अधिक गति प्रदान करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश की पांचो लोकसभा सीटों पर कमल का खिलना तय है लेकिन हम चाहते हैं कि अधिक से अधिक सर्व समाज का आशीर्वाद उस जीत के साथ हो। सबका साथ सबका विश्वास और सबके प्रयास के मूल मंत्र को पार्टी अपने लक्ष्य को साधने के लिए भी कर रही है। जिसके तहत राष्ट्र निर्माण की मोदी मुहिम में सहयोग करने वाले सभी लोगों का पार्टी स्वागत कर रही है।

See also  बीजेपी ने जिला पंचायत अध्यक्ष उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

सुबोध को अब सब अच्छा लग रहा है

इस मौके पर पार्टी में शामिल होने वाले सुबोध राकेश ने कहा देश आज मोदी जी के नेतृत्व में विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है । काफी दिनों से वह अपने समर्थकों के साथ देश और उत्तराखंड को विकसित बनाने की कोशिशें में अपना योगदान देने के लिए इच्छुक थे। लेकिन आज सही समय आ गया है और हम सभी आज भाजपा में है और अब हरिद्वार के साथ-साथ पार्टी के सभी अन्य उम्मीदवारों को भी रिकॉर्ड मतों से जिताने में हम सभी सहयोग करेंगे।

इस मौके पर हरिद्वार प्रत्याशी एवं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और विधायक विनोद चमोली ने सभी लोगों से रिकॉर्ड कमल खिलाने के लिए जुटने का आह्वान किया।

See also  धराली आपदा को लेकर अफवाह फ़ैलाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

इन लोगों ने भी थामा बीजेपी का दामन

पार्टी में शामिल होने वालों में श्री राकेश के साथ श्रीमती सरोज राकेश, श्रीमती सहती देवी, सुभाष राकेश पूर्व मंडी अध्यक्ष भगवानपुर, जॉनी कोरिया प्रदेश सचिव बसपा, पवन त्यागी पूर्व प्रदेश सचिव कांग्रेस, पूर्व जिला पंचायत सदस्य में हाजी रिजवान अनिल सैनी और प्रवीण राणा, यूनुस बसपा विधानसभा अध्यक्ष, नीरज, राशिद नंबरदार बाबू भाई वीर सिंह सूर्यकांत राव नौशाद खान, वसीम कुरेशी, संजीव सैनी, किरतपाल सभासद गुलबहार मुकाम, फरमान, अयूब ठेकेदार, श्रीमती नीतू, भूरा पंडित सभी सभासद नगर पंचायत भगवानपुर जॉनी विधानसभा अध्यक्ष बसपा शाहबाज राणा शेखर करनवा। इसी तरह ग्राम प्रधानों में परमजीत कौर, बेबी रानी, सुशील कुमार, कन्हैया लाल, रिहाना, मोमिना,  नरगिस, करण पाल,   अजीत सिंह,  घनश्याम, बबीता, कुलबीर, अरुण कुमार, रूबी पवार,  विनोद,  तमन्ना, सरिता, मनी सैनी, रीना सैनी, ललिता, मनोज, अनीता,  गौतम रानी, हिमानी, मुस्तफा,  सीमा प्रमुख रूप से शामिल रहे । वहीं क्षेत्र पंचायत भगवानपुर से अशोक कुमार सैनी, राम सिंह, किरण देवी, दिनपाल, उषा, विशाल चौहान, गुलफिशा मोहनी, रानी, सीमा सिंह, सचिन, शाहरुख, टीकू कुमार, सुदेश रानी, सहराना, कविता, रवि कुमार, प्रमिला,  पूर्णिमा, प्रमोद, हिमांशु, नैना, सोनिया, बृजेश देवी, कुमारी करिश्मा राकेश, रुकैया, अनिल ने भाजपा को सदस्यता ली।

See also  धराली में युद्ध स्तर पर चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन