27 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अंकिता भंडारी मर्डर केस की सीबीआई जांच की मांग, सड़क पर उतरी कांग्रेस, दुष्यंत गौतम और रेणु बिष्ट की फौरन गिरफ्तारी की मांग

अंकिता भंडारी मर्डर केस की सीबीआई जांच की मांग, सड़क पर उतरी कांग्रेस, दुष्यंत गौतम और रेणु बिष्ट की फौरन गिरफ्तारी की मांग

उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी के जघन्य और हृदयविदारक हत्याकांड को वर्षों बीत जाने के बावजूद भी आज तक न्याय न मिलना, भाजपा सरकार की नीयत, नीति और नैतिकता पर सबसे बड़ा प्रश्नचिह्न है। प्रभावशाली लोगों को खुला संरक्षण देने और सच्चाई को दबाने के षड्यंत्र के खिलाफ आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से घंटाघर तक सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियाँ जलाकर न्याय की लौ प्रज्वलित की।

कैंडल मार्च को संबोधित करते हुए गणेश गोदियाल ने कहा कि अंकिता की हत्या केवल एक अपराध नहीं, बल्कि भाजपा की सत्ता-संरक्षित व्यवस्था द्वारा की गई न्याय की सुनियोजित हत्या है। यह शर्मनाक है कि एक बेटी की जान जाने के बाद भी भाजपा सरकार आरोपियों को बचाने में लगी रही।उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम और भाजपा विधायक रेणु बिष्ट की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन आज तक इनकी निष्पक्ष जांच तक नहीं कराई गई। आखिर भाजपा किससे और क्यों डर रही है? गोदियाल ने सवाल उठाया कि जब भाजपा के अपने ही लोग ‘वीआईपी’ संरक्षण की बात सार्वजनिक रूप से कह रहे हैं, तो फिर भाजपा सरकार सीबीआई जांच से क्यों भाग रही है? क्या इसलिए कि सच सामने आ गया तो सत्ता की पूरी परतें उधड़ जाएँगी?

See also  राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने देहरादून में डीएम ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, अंकिता भंडारी केस की सीबीआई जांच की उठाई मांग, सीएम धामी के नाम भेजा ज्ञापन

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने शुरू से ही साक्ष्य मिटाने, आरोपियों को बचाने और पीड़ित परिवार को मानसिक रूप से तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय है कि जिस सरकार का पहला कर्तव्य बेटियों की रक्षा होना चाहिए, वही सरकार आज हत्यारों की ढाल बनी हुई है। भाजपा की यह चुप्पी नहीं, अपराध में भागीदारी है।

कांग्रेस पार्टी की स्पष्ट मांग है कि-

1. दुष्यंत गौतम और रेणु बिष्ट की तत्काल गिरफ्तारी हो,

2. इस पूरे हत्याकांड की सर्वाेच्च न्यायालय के सिंटिंग न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई जांच कराई जाए,

See also  सीएम धामी ने नैनीताल को दी करोड़ों की योजनाओं की सौगात

3. किसी भी वीआईपी, राजनीतिक दबाव या सत्ता संरक्षण को जांच से दूर रखा जाए।

गोदियाल ने दो टूक कहा कि दोषी चाहे कितना भी ताकतवर क्यों न हो, उसे कानून के कठघरे में खड़ा किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी तब तक चैन से नहीं बैठेगी जब तक अंकिता को पूर्ण न्याय नहीं मिल जाता। उन्होंने कहा कि यह कैंडल मार्च उत्तराखंड की हर बेटी की सुरक्षा, सम्मान और न्याय के लिए कांग्रेस के अडिग संकल्प का प्रतीक है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भाजपा सरकार ने अब भी सच के रास्ते से भागने की कोशिश की, तो कांग्रेस पार्टी सड़कों से लेकर सदन तक जन आंदोलन छेड़ेगी।कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा, अंकिता को न्याय दिलाकर ही रहेगा।

See also  चमोली के पीपलकोटी में सीएम धामी, फंड मेले में की शिरकत

इस अवसर पर प्रदेष महामंत्री राजेन्द्र सिंह भण्डारी, पूर्व मंत्री हीरा सिेह बिष्ट, विधायक भुवन कापड़ी, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ज्योति रौतेला, सूर्यकान्त धस्माना, राजेन्द्र शाह, लालचन्द शर्मा, नवीन जोशी, याकूब सिद्विकी, राजीव महर्षि, गरिमा महरा दसौनी, सुजाता पॉल , डॉ. प्रतिमा सिंह, महानगर अध्यक्ष डॉ. जसविन्दर सिंह गोगी, प्रदीप जोशी, अभिनव थापर, आशा मनोरमा डोबरियाल, पूरन रावत, नीनू सहगल, अखिलेष उनियाल, आमरेन्द्र सिंह, मनीष नागपाल, जगदीश धीमान, पिया थापा, राजेन्द्र सिेह राणा, सुरेन्द्र रांगड़, यशपाल चौहान, सुशील राठी, परिणीता बडोनी, गंभीर जयाड़ा, शिवानी मि़श्रा, ललित भद्री, बन्टू भट्ट, सुनित सिंह राठौर, अनिल बस्नेत, विपुल नौटियाल, मधुसुदन सुन्दरियाल, बिरेन्द्र पंवार, जमाल भाई, अमित भण्डारी, मंजू त्रिपाठी, महेन्द्र सिह रावत, आदर्श सूद, ललित थपलियाल, मोनिका चौधरी, सलमान अहमद, सैकडों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

 

You may have missed