16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग

ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग

आज सुबह आई दैवीय आपदा से ऋषिकेश विधानसभा के कई इलाकों में बारिश की वज़ह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों में बारिश के दौरान खबर मिलते ही सुबह सुबह पहुंच गये और मौके से ही उन्होंने एसडीएम को स्थिति से अवगत करवाया साथ ही जल्द से जल्द राहत कार्यों के लिये कहा ।

जयेंद्र रमोला ने कहा कि आज सुबह से ही लगातार कई जगहों से बारिश के कारण जलभराव और बाढ़ की खबरें मिलते ही मैं प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचा जहां पर कई जगह हालात बहुत ख़राब थे परन्तु सरकार की विकास की योजनाओं की पोल वह तटबंध खोल रहे हैं जो करोड़ों रूपयों की लागत से बने पर गुणवत्ता की कमी के कारण धराशायी हो गये चकजोगी वाला के तोनीवाला में तो कई घरों में पानी घुस गया फसलों को बर्बाद कर दिया पानी कम होने के बाद भी वह अपने निशान गाद के रूप में छोड़ गया उसी प्रकार गौहरी माफ़ी में भी गांव के रास्तों को पानी में बंद कर दिया और गांव कुछ घंटों के लिये एक टापू में बदल गया हालांकि पानी कम हुआ तो लोगों ने आवागमन शुरू किया पर सोचनीय विषय है कि पानी रोकने के लिये लगातार करोड़ों रूपये काम गौहरी माफ़ी में हुऐ तो फिर भी ये पानी कैसे अंदर आ गया यह सब कार्य की गुणवत्ता की कमी के कारण हुआ हमने तो पूर्व में भी इन कामों की शिकायत की थी । छिद्दरवाला ग्राम प्रधान गोकुल रमोला ने बताया बरसात ने कई वर्षों का रिकार्ड तोड़ा है और छिद्दरवाला की चारों ग्रामसभा में सबसे अधिक नुक़सान चकजोगी वाला ग्राम सभा को हुआ और अब सरकार को समय पर पहुंचकर पीड़ितों के नुक़सान का जायेजा लेकर उनको मुआवजा देना चाहिये । मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह, ज्येष्ठ प्रमुख धनबीर बेंदवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि राणा, जितेन्द्र त्यागी, पंचायत सदस्य कुंवर गुसांई, रोशन व्यास, मनवर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे ।

See also  यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल का सरकार पर हमला, 22 सितंबर को सीएम आवास घेराव का ऐलान