संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन आज 240 वें दिन भी जारी रहा। पिथौरागढ़ स्थित सिमलगैर बाजार में राज्य आंदोलनकारी रोहित पांडे के नेतृत्व में पौधारोपण आंदोलन को सहयोग करते हुए एक पौधा धरती मां के नाम के तहत पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में सुनील कुमार ठेकेदार नगर पालिका निर्मल ऐर, सुरेश जोशी, हर सिंह विजय बोरा, उपस्थित रहे। सभी लोगों ने इस कार्यक्रम की सराहना की।
दिनेश गुरु रानी ने कहा कि।।। ग्रीन सिटी क्लीन सिटी।।। कि यह शुरुआत है। जिसकी शुरुआत रोहित पांडे द्वारा की गई।
इधर पौधारोपण आंदोलन के 240 वे दिन केव गार्डन नैनीताल में महासंघ के महामंत्री कंचन चंदोला, नाैकुचिया ताल में महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पीतांबर दुमका, रुद्रपुर में महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौतम कुमार, बैजनाथ में महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश कपकोटी, खटीमा में महासंघ के जिला अध्यक्ष महिमन कफलिया लोहाघाट में जिला अध्यक्ष हरीश पुनेठा कौसानी में जिला अध्यक्ष महेश कुमार दास पिथौरागढ़ में जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश भट्ट के नेतृत्व में विभिन्न जगह पौधों का रोपण किया गया।

More Stories
सीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया ये खास अभियान
सीएम धामी ने विकास योजनाओं के लिए जारी किया फंड
उत्तराखंड में राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज