7 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बेतालघाट में किसानों का प्रदर्शन, सिंचाई का पानी न मिलने पर खोला मोर्चा

बेतालघाट में किसानों का प्रदर्शन, सिंचाई का पानी न मिलने पर खोला मोर्चा

बेतालघाट कोश्यां घाटी की दर्जनों बड़ी व छोटी सिंचाई नहरें अक्टूबर 2021 में बरसात से हुए नुकसान से पानी के बिना सूखी पड़ी हुई है, कोसीघाटी के के सैकड़ो किसान या तो पलायन कर चुके हैं या फिर पलायन को मजबूर होने को है ।

एक ओर प्रदेश में उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती के रूप में का 25वीं वर्षगांठ मनाईजा रही है, दूसरी प्रदेश में कृषिउत्पादन की दृष्टि से महत्वपूर्ण घाटी में विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी जी व क्षेत्र के सर्वमान्य व कुशल नेता मानीय यशपाल आर्य जी के अथक प्रयासों से सन 1972 से 2012 तक बनी दर्जनों, नहरें, व उनके रखरखाव के लिए समय-समय पर किसनों की आवश्यकतानुसार व नहरों की स्थिति का प्राक्कलन कर बुवाई से पूर्व उनकी मरम्मत व स्थानीय लोगों को सरकारी सेवा देकर उन सिंचाई नहरों की देखरेख का जिम्मा दिया गया था। अक्टूबर 2021 की बरसात के बाद जहां-जहां टूटी पड़ी थी कई बार, प्रधान संगठन, पंचायत जनप्रतिनिधियों व क्षेत्र के ग्रामीणों के माध्यम से सरकार को चेताया गया तब बड़ी मुश्किल से नाबार्ड मद से वर्ष 2023 -24 में टेंडर प्रक्रिया बड़ी मुश्किल से शुरू हो पाई इन चार वर्षो में कई फसलें नष्ट हो गई कई फलदार पौधे व सब्जी से महत्वपूर्ण उत्पादक क्षेत्र आज सरकार की नाकामी की वजह से बंजर पड़ा हुआ है

See also  सीएम धामी की विधानसभा में विकास के दावों पर कांग्रेस के सवाल, आनंद माहरा बोले धरातल पर कहीं नहीं योजनाएं

आज आमबाडी बेतालघाट में किसानों का सब्र का पांच टूट चुका है जहां उन्हें अभी तक आशा थी कि इस बार की गेहूं बुवाई समय पर हो जाएगी लेकिन जब अभी भी कहीं से कहीं तक सिंचाई के लिए पानी आने की कोई संभावना न देखते हुए आज उन्होंने दो पानी के टैंकरों की व्यवस्था करके सरकार व सिंचाई विभाग को चेताने के लिए आईना दिखाते हुए वह एक अनोखा प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी है कि यदि इस बार की गेहूं की बुवाई के लिए भी घाटी की समस्त नहरे में 15 नवंबर तक पानी चालू नहीं किया गया तो क्षेत्र में सरकार में बैठे हुए जितने भी नेता है उनका घेराव किया जाएगा और उनके इस क्षेत्र में आने पर जोरदार तरीके से विरोध किया जाएगा, विभाग के अधिकारियों को चिता है कि यदि समय पर गुणवत्ता पूर्वक कार्य करते हुए सुचारू रूप से नहरों में पानी चालू नहीं किया गया तो उनका भी समय-समय पर घेराव किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी

See also  बेतालघाट में फूंका गया बीजेपी विधायक बंशीधर भगत का पुतला, यशपाल आर्य के खिलाफ सदन में की गई बदसलूकी को लेकर जताया आक्रोश

जिला पंचायत प्रत्याशी रहे व पूर्व प्रधान शेखर दानी के नेतृत्व में आज दर्जनों क्षेत्र की किसानों ने आज अनोखा प्रदर्शन करते हुए सरकार व विभाग के मुंह पर तमाचा मारते हुए प्रदर्शन किया

प्रदर्शनकारियों में ग्राम प्रधान तिवारी गांव हिमांशु जोशी ग्राम प्रधान तल्लीपाली उमेश चंद्र खंडूरी, पूर्व प्रधान पान सिंह, पूर्व प्रधान लीलाधर खंडूरी, सुरेश आर्य, बाला दत्त खंडूरी, उर्वा दत्त खंडूरी, ठाकुर सिंह, हयात सिंह, पदम सिंह, देव सिंह, प्रेम सिंह, पूरन चंद्र खंडूरी, पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रकाश वर्मा, तरुण कोहली, कुलदीप कुमार, दान सिंह, कृपाल खंडूरी, राम सिंह जलाल, रतन वर्मा, दीपू दरमाल, आदि दर्जनों किसान उपस्थित रहे।