13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

ऋषिकेश में प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन मांगा इस्तीफा

ऋषिकेश में प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन मांगा इस्तीफा

ऋषिकेश के निर्मलबाग विस्थापित में स्थानीय क्षेत्रवासियों ने सदन में उत्तराखंडियों को अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला दहन कर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के खिलाफ नारेबाज़ी कर प्रदर्शन किया ।

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला और धर्मेंद्र गुलियाल ने कहा कि बीजेपी सरकार में दर्जे पर बैठे हुए विधायक सत्ता की हनक में अपनी वाणी पर संयम भी खो चुके हैं वो लगातार उत्तराखंड में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को गाली देने का व असभ्य भाषा बोलने का काम करते आ रहे हैं इसका हम पुरजोर विरोध करते हैं व मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द उनको मंत्री पद से हटाया जाए और मंत्री की ओर से सार्वजनिक रूप से उत्तराखण्ड वासियों से माफ़ी मांगी जाये ।

See also  आपदा प्रबंधन को लेकर उत्तराखंड में सक्रियता

स्थानीय निवासी हरि सिंह भंडारी और जगदम्बा रतूड़ी ने कहा कि विधानसभा सदन में ऋषिकेश विधायक और मंत्री अग्रवाल ने भरी सभा में उत्तराखंड में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को अपशब्द व गाली दी है उससे उत्तराखंड का हर एक नागरिक आक्रोशित है कि सत्ता में बैठे हुए मंत्री अग्रवाल सत्ता के नशे में इतने चूर हो चुके हैं कि वो विधायक से बदतमीजी करने का काम कर रहे हैं और पिछले कुछ समय में आम नागरिक हो या वृद्ध महिला हो सभी से बदतमीजी करते आ रहे हैं इसका कृत्य का आज पूरे देश में रहने वाले उत्तराखंडी विरोध करते हैं व मंत्री अग्रवाल के इस्तीफा की मांग करते हैं।

See also  उत्तराखंड में राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

मौके पर मनीष मैठाणी, मीना सजवान, मंजू काला, राजवीर बागड़ी, राजेंद्र पंवार, बबलू चौहान, शिव प्रकाश, निर्मल बहुगुणा, प्रेम लाल मैठाणी, पदम् सिंह राणा, गिरीश नौटियाल, हरि भंडारी, तुलसी नौटियाल, मनोज बिष्ट, बुद्धि लाल, गंभीर उनियाल, आयुष रैवानी, संदीप डोडियाल, चंद्रपाल सिंह राणा, विक्रम राणा, चतर सिंह राणा, विशन रावत, दिनेश थपलियाल आदि कई स्थानीय लोग मौजूद थे।