पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में माउंट कैलाश दर्शन यात्रा चौथे दल के यात्रियों के पहुंचने पर कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने यात्रियों को माला पहनाकर व जूस पिलाकर स्वागत किया। यात्रियों ने शहीद स्मारक स्थल में एक दिया शहीदों के नाम के तहत दीप जलाकर शहीदों को नमन किया । कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने यात्रियों को यात्रा मार्ग की जानकारी के साथ-साथ हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई और शपथ रजिस्टर भरवाया ।यात्रियों को उच्च हिमालय क्षेत्र में पौधा रोपण हेतु पौधे दिए गए ।यात्रियों को यह भी शपथ दिलाई गई कि वह हिमालय क्षेत्र को कूड़ा मुक्त करने के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और यात्रा मार्ग में पड़े हुए कूड़े को इकट्ठा कर धारचूला लाकर उसका निस्तारण करेंगे ।यात्रा दल में 10 यात्री शामिल हैं ।
यात्रा दलमें एक हिमाचल प्रदेश से दो महाराष्ट्र से एक गुजरात से तीन राजस्थान से दो उत्तराखंड से एक तेलंगाना से शामिल हैं। दिनेश गुरु रानी ने बताया कि यात्रा का तीसरा दल यात्रा करने के उपरांत पिथौरागढ़ पहुंचा जिसका निगम कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया गया। यात्रियों ने कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा दी गई व्यवस्थाओं की सराहना की। यात्रा दल का स्वागत करने वालों में वेद प्रकाश विजय बोरा हर सिंह शेर सिंह दीपक राजेंद्र महेश गोपाल सौरभ खोलिया नरेंद्र थापा शामिल थे
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित उत्तरकाशी का हवाई जायजा लिया
दलाई लामा के जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी
बीजेपी ने जयंती पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया नमन