5 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

क्राइम कंट्रोल को लेकर उत्तराखंड के डीजीपी ने तैयार किया रोड मैप

क्राइम कंट्रोल को लेकर उत्तराखंड के डीजीपी ने तैयार किया रोड मैप

पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड दीपम सेठ द्वारा आगामी वर्ष के लिए निर्धारित उत्तराखण्ड पुलिस की प्राथमिकताओं के संबंध में सरदार पटेल भवन में पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस मुख्यालय की सभी शाखाओं की कार्यप्रणाली में दक्षता, पारदर्शिता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदमों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान डीजीपी महोदय द्वारा निम्नलिखित महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए गए—

▪️एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस-2025 के दौरान माननीय केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में, राज्य की आंतरिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से साइबर सर्विलांस एवं साइबर इंटेलिजेंस को विशेष प्राथमिकता दिए जाने के निर्देश दिए गए।

▪️ATS, ANTF एवं ट्रैफिक निदेशालय के पुनर्गठन पर विशेष जोर दिया गया। एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस-2025 में माननीय केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा ATS की संरचना में एकरूपता पर दिए गए निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई तथा माननीय मुख्यमंत्री जी के ड्रग-फ्री उत्तराखण्ड के विज़न को साकार करने हेतु ANTF को इस वर्ष और अधिक सुदृढ़ किए जाने के निर्देश दिए गए।

See also  सल्ट में कांग्रेस ने निकाली न्याय यात्रा, अंकिता भंडारी केस की सीबीआई जांच की मांग, करन माहरा ने धामी सरकार की नीयत पर उठाए सवाल

▪️शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें DGP-IGP Conference-2025 के एजेंडा बिंदुओं की समीक्षा कर उनके प्रभावी क्रियान्वयन एवं भविष्य की पुलिस रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा।

▪️साइबर अपराधों की त्वरित शिकायत निस्तारण हेतु 1930 हेल्पलाइन को और अधिक प्रभावी बनाते हुए 112 इमरजेंसी सिस्टम से उसके बेहतर एवं तकनीकी रूप से मजबूत समन्वय पर विशेष बल दिया गया।

▪️मुख्यालय स्तर पर सभी अधिकारी अपने-अपने अनुभागों से संबंधित प्रस्तावों, प्राथमिकताओं एवं लक्ष्यों के अनुरूप ठोस एवं समयबद्ध एक्शन प्लान तत्काल प्रस्तुत करेंगे। साथ ही वित्तीय वर्ष की समाप्ति (31 मार्च) से पूर्व बजट, प्रोक्योरमेंट एवं अन्य वित्तीय मामलों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

See also  उत्तराखंड महिला कांग्रेस का ऋषिकेश में हल्ला बोल, यमकेश्वर से बीजेपी विधायक रेणु बिष्ट के आवास का किया घेराव

▪️विगत वर्ष की लंबित पत्रावलियों तथा शासन स्तर पर लंबित प्रस्तावों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए, जिससे प्रशासनिक कार्यों में अनावश्यक विलंब को रोका जा सके।

▪️फाइल कार्यों में अनावश्यक विलंब को समाप्त करने के लिए समयबद्ध निर्णय प्रक्रिया अपनाने के निर्देश देते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी के विज़न “सरलीकरण, समाधान और निस्तारण” का उल्लेख किया गया। सभी अनुभागों में पत्रावलियों की गति बढ़ाने एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ई-ऑफिस / ई-फाइल प्रणाली के माध्यम से ही फाइलों के मूवमेंट पर विशेष जोर दिया गया।

▪️पीटीसी नरेंद्रनगर में उन्नत एवं विशेषीकृत प्रशिक्षण हेतु प्रस्तावित Centre of Excellence के लिए शासन स्तर पर प्रभावी पैरवी कर निर्णय हेतु अवगत कराया गया।

See also  सर्वदलीय प्रदर्शन में शामिल हुई कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना

▪️ सभी इकाइयों को समय पर ACR भरने के निर्देश दिए गए, जिससे पुलिस कर्मियों के कल्याण, पदोन्नति, पदक, प्रशस्ति एवं अन्य प्रेरक पुरस्कारों के लिए योग्य कार्मिकों को समय पर लाभ मिल सके।

▪️पुलिस महानिदेशक द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस गीत को व्यापक रूप से प्रचारित किए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यह गीत राज्य की सांस्कृतिक पहचान, पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा एवं सेवा-भावना को अत्यंत सुंदर रूप से अभिव्यक्त करता है। अतः इसे सभी प्रमुख पुलिस आयोजनों, परेडों, दीक्षांत समारोहों, स्थापना दिवस, प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं आधिकारिक कार्यक्रमों में अनिवार्य रूप से बजाया जाए, ताकि बल के मनोबल एवं राज्य भावना को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके।