उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा इसे लेकर एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। धामी दिल्ली दौरे पर हैं लिहाजा कैबिनेट से जुड़े मसले को हवा मिली है। वहीं पिथौरागढ़ दौर पर पहुंचे उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी विधायकों और कार्यकर्ताओं की धड़कन बढ़ाने वाला बयान दिया है।
महेंद्र भट्ट ने साफ किया है कि कैबिनेट विस्तार और कार्यकर्ताओं को दायित्व बांटने के मुद्दे पर सीएम धामी ने दिल्ली में बड़े और जिम्मेदार नेताओं से बात कर ली है लिहाजा जल्द ही इस पर फैसला ले लिया जाएगा। महेंद्र भट्ट के मुताबिक सीएम की दिल्ली में बातचीत सकारात्मक हुई है और विस्तार कब करना है, किसे मंत्री बनाना है किसे हटाना है ये सब कुछ सीएम का ही अधिकार है इसीलिए जो भी फैसला होगा वो जल्द सबके सामने आ जाएगा। 
4 पद खाली, किसकी भरेगी झोली?
धामी कैबिनेट में फिलहाल 4 पद खाली हैं। यानी सरकार अगर चारों पद भरती है तो 4 विधायकों को मंत्री बनने का मौका मिलेगा अगर 2022 की तरह कुछ पद खाली रखे तो विधायकों का इंतजार बढ़ जाएगा। बागेश्वर उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद कैबिनेट विस्तार का दबाव तो बढ़ा है लेकिन आलाकमान से आदेश कब आएगा और किसे मौका मिलेगा इसे लेकर फिलहाल तस्वीर साफ नहीं है। मंत्री बनने के दावेदार कई विधायक हैं, कुछ विधायक लॉबिंग में भी जुटे हैं लेकिन हाईकमान की हरी झंडी का इंतजार हर किसी को है। कैबिनेट विस्तार के साथ ही बीजेपी नेताओं को दायित्व बंटवारे का भी बेसब्री से इंतजार है। सवाल यही है कि धामी कब और क्या करेंगे। 

More Stories
दिल्ली धमाके के बाद सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए
गौचर मेले की तैयारियों में तेजी
देहरादून में पर्यटन विभाग के कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी