2 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

इन अफसरों पर एक्शन लेगी धामी सरकार!

इन अफसरों पर एक्शन लेगी धामी सरकार!

 

भारी बारिश का अलर्ट जारी होने के बाद उत्तराखंड में खास एहतियात बरती जा रही है। देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, नैनीताल, टिहरी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर में आज 12वीं तक के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार हालात पर नज़र बनाए हुए हैं और पूरे राज्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सीएम धामी ने अधिकारियों को किसी तरह की लापरवाही ना बरतने को कहा है। सीएम धीमी ने साफ किया है कि आपदा प्रबंधन विभाग में जिन भी अधिकारियों की ड्यूटी लगी है। उनकी भूमिका ऐसे समय में अत्यधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा सभी अधिकारी 24 घंटे एक्टिव मोड में रहें। सभी जिलों के साथ परस्पर समन्वय और संवाद कायम कर काम करें। उन्होंने कहा आपदा काल के दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हर साल मानसून के दौरान हमें प्राकृतिक आपदाओं का सामना करना पड़ता है। इस मौसम के आते ही हम अलर्ट मोड पर आ जाते हैं। सीएम ने सभी चारधाम यात्रा तीर्थयात्रियों से सतर्क रहने और मौसम की जानकारी लेने के बाद ही यात्रा शुरू करने की अपील की है।

See also  पौड़ी में मतगणना पूरी, ये उम्मीदवार रहे विजयी