बागेश्वर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी। पार्वती दास को जिताने के लिए हर संभव कोशिश शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नुमाइश मैदान में नामांकन रैली में शिरकत की। इस दौरान धामी ने अपनी और केंद्र सरकार की उपलधियां गिनाईं। साथ ही दिवंगत चंदनराम दास के नाम पर भी लोगों से वोट मांगे। धामी ने दावा किया कि डबल इंजन सरकार लगातार विकास काम आगे बढ़ा रही है। जिसका फायदा बीजेपी उम्मीदवार को जरूर मिलेगा। धामी ने चंदनराम दास के अधूरे काम पूरे करने के लिए भी पार्वती दास को जिताने की अपील की।
धामी की गारंटी!
धामी ने कहा कि बीजेपी की सरकार ही उत्तराखंड के हर क्षेत्र का विकास कर सकती है। धामी ने राज्य सरकार की योजनाएं भी गिनाईं जिनके जरिये लोगों को जोड़ने की कोशिश की। धामी ने दावा किया कि बागेश्वर की जनता एक बार फिर कमल का फूल खिलाएगी। नामांकन रैली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, पूर्व कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल समेत कई और नेता भी मौजूद थे।
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग
ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग