मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश के तमाम जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही भाजपा, सीएम के जन्मदिन को युवा संकल्प दिवस के रूप में माना रही है। जिसके तहत सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों का प्रदेश भर में आयोजन किया गया। इसी क्रम में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने भी सीएम के जन्मदिवस के अवसर पर हाथीबड़कला स्तिथ काली मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। आयोजित सुंदरकांड पाठ में पहुंचे सीएम धामी को कृषि मंत्री गणेश जोशी तमाम तमाम लोगो ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। साथ ही सीएम ने मौके पर केक भी कटा।
गणेश जोशी ने करवाया सुंदर पाठ
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सीएम धामी के जन्मदिन के बड़े ही धूमधाम से मना रहे है। जिसके दृष्टिगत सुंदरकांड पाठ किया जा रहा है। जोशी ने कहा कि ईश्वर से प्रार्थना किया है कि भगवान उनको शक्ति दे कि भ्रष्टाचार को खत्म करने का सीएम ने जो संकल्प लिए है उसको पूरा कर सके। साथ ही जोशी ने कहा कि सीएम सुंदरकांड पाठ में पहुंचे, जहा केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। साथ ही कहा कि पहली बार जन्मदिवस बृहद स्तर पर नहीं मनाया जा रहा है बल्कि पिछले साल भी जन्मदिवस को मनाया गया था। लिहाजा, उनके उम्मीद है कि भगवान के आशीर्वाद से सीएम प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम करते रहेंगे।
बधाई देने वालों का तांता
सीएम के जन्मदिन पर सुबह से ही बधाई देने वालों का तांता लगा रहे। मंत्री, विधायक, नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता, अधिकारी सभी सीएम को बधाई देते रहू। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल समेत कई नेता, अफसर सीएम को बधाई देने वालों में शामिल रहे।
More Stories
पिथौरागढ़ के अफसरों पर भड़के विधायक हरीश धामी, सीएम और विधानसभा अध्यक्ष से की शिकायत
सचिव पेयजल ने देहरादून में क्षतिग्रस्त पाइपलाइन का किया निरीक्षण
मुख्य सचिव ने की सचिवालय में अहम बैठक