7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धामी का गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा फेल रविंद्र आनंद ने साधा निशाना

धामी का गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा फेल रविंद्र आनंद ने साधा निशाना

वरिष्ठ समाजसेवी और पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह आनंद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के उस वायदे पर सवालिया निशान खड़ा किया जिसमें उन्होंने जनता से वायदा किया था कि 15 अक्टूबर तक देहरादून की सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी जनता के साथ झूठ बोलते हैं और उन्हें ठगने का काम करते हैं उन्होंने कहा पुष्कर सिंह धामी ने जो 15 अक्टूबर तक सड़के गड्ढा मुक्त का वायदा किया था जिसमें कि उनके पास पर्याप्त समय भी था परंतु फिर भी वह सड़कों को गड्ढा मुक्त नहीं कर पाए इसका मुख्य कारण यह है कि लोक निर्माण विभाग के सचिव व अधिकारी मुख्यमंत्री की बात को अनसुना कर देते हैं क्योंकि वास्तव में पुष्कर सिंह धामी एक कमजोर मुख्यमंत्री है उन्होंने कहा कोई भी अपने आप को स्वयंभू धाकड़ कहलवाने से धाकड़ नहीं होता उसके लिए धाकड़ काम भी करने पड़ते हैं वर्तमान की स्थिति को देखते हुए ऐसा लगता है कि पुष्कर सिंह धामी दब्बू धामी है।

See also  मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित उत्तरकाशी का हवाई जायजा लिया

उन्होंने कहा आज आम जनता का सड़क पर चलना मुहाल हो रखा है और आए दिन कोई ना कोई अप्रिय घटना सुनने को मिलती है सहस्त्रधारा रोड, चकराता रोड, रायपुर, धरमपुर सहित शहर की तमाम सड़कों में गड्ढे हो रखे हैंजिनमे लोग गाड़ी चलाते समय अक्सर रपटकर गिर जाते हैं ।

उन्होंने कहा इसके लिए पूर्ण रूप से पुष्कर सिंह धामी जिम्मेवार हैं और उन्हें जिम्मेदारी लेते हुए अपने झूठ पर जनता से माफी भी मांगनी चाहिए उन्होंने कहा पुष्कर सिंह धामी को केवल और केवल भाषण देने का शौक है उन्होंने कहा कि धामी अन्य प्रदेशों में जाकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं परंतु अपने प्रदेश के आवश्यक कार्य जिसमें की सड़क,पानी, बिजली आता है उसकी आपूर्ति भी नहीं दे पा रहे हैं उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि जल्द ही देहरादून की सड़के गड्ढा मुक्त नहीं हुई तो मजबूरन उन्हें आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा।