5 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धन सिंह नेगी की बीजेपी में घर वापसी

धन सिंह नेगी की बीजेपी में घर वापसी

सस्यता अभियान के पहले दिन प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सांसद त्रिवेंद्र रावत की मौजूदगी में पूर्व विधायक धन सिंह नेगी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग पार्टी में शामिल हुए । इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सबका स्वागत करते हुए कहा, हमे राज्य में सदस्यता के पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर, विस्तृत संगठन से मोदी जी के हाथों को और अधिक मजबूत करना है।

बालवीर रोड स्थित प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस जॉइनिंग कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने टिहरी के पूर्व विधायक के साथ पंडित भगवती महाराज, सत्येंद्र धनौला जिला पंचायत सदस्य,  किशोर सिंह नेगी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य चंबा, नरेश नेगी पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं निदेशक डीसीबी, बेबी असवाल पूर्व प्रमुख जाखणीधार,  कुसुम चौहान पूर्व सभासद को प्रमुख रूप से शामिल किया। उन्होंने सभी नवांगुत सदस्यों को फूल माला एवं पटका पहनाया और सदस्यता मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल से औपचारिक सदस्यता दिलाई। इस दौरान अपने संबोधन में उन्हें प्रसन्नता जताई कि सदस्यता अभियान शुरआत के पहले ही दिन हम सैकड़ों की संख्या में उन लोगों को भी साथ लाने में सफल हुए हैं जो पार्टी की रीति नीति से पूर्वतः परिचित हैं ।

See also  हरिद्वार कुंभ को लेकर सीएम धामी की बैठक, दिए अहम निर्देश

चुनाव लड़ने की चाहत रखने वालों को नसीहत

साथ ही कहा, भाजपा परिवार की विशेषता है कि कोई हमसे अधिक समय तक अलग नही रह सकता है । सभी को विश्वास दिलाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है जिसमे देर सबेर सभी लोगों को सम्मान अवश्य मिलता है । उन्होंने अहवाहान किया कि हमे हर वार्ड हर गली में पहुंचकर सभी पार्टी से जोड़ने के प्रयास करनें हैं। वर्तमान में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का स्वर्णिम काल चल रहा है, मोदी जी ने बहुत काम हम सबके लिए किया है अब हमे उनका सहयोग एवं समर्थन रिकॉर्ड सदस्य बनकर करना है । उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई चुनाव लड़ने का इच्छुक हो, चाहे वार्ड मेंबर बनने का आकांक्षी हो, न्यूनतम 100 सदस्य तो बनाने ही पड़ेंगे। हमें सदस्यता अभियान के साथ मोदी जी और धामी जी के विकास का संदेश भी देश प्रदेश में पहुंचना है । उन्होंने जोर देते हुए कहा, पार्टी में सभी को अवसर मिलता है, जिसके लिए सब्र और कर्मठता की आवश्यकता होती है।

See also  सिख संगठनों ने इस बात के लिए जताया पीएम और सीएम का आभार

इस अवसर पर पूर्व सीएम, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी में शामिल सभी लोगों का स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी । उन्होंने विश्वास जताया कि धन सिंह नेगी के वापस आने से पार्टी को अधिक ऊर्जा और ताकत मिलेगी। पार्टी में आए सभी लोगों का अनुभव संगठन के काम आने वाला है। अब हम सबको मिलकर सदस्यता अभियान में जुटना है और मोदी जी के संदेश को घर घर पहुंचाना है । वहीं सरकार में दायित्वधारी श्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा, सभी पार्टी के पुराने साथी है ऐसे में उनकी घर वापिसी बेहद प्रसन्नता करने वाली है । उनका आना पार्टी को मजबूती देगा, विशेषकर टिहरी जनपद में ।

See also  सीएम धामी ने 13 महिलाओं को दिए तीलू रौतेली सम्मान

वहीं पार्टी शामिल हुए धन सिंह नेगी ने कहा, हम हमेशा मन एवं विचारों से भाजपा से ही जुड़े रहे हैं। ऐसे में पार्टी में दोबारा आने पर बहुत गौरवशाली महसूस कर रहा हूं । उन्होंने पार्टी नेतृत्व को भरोसा दिलाया कि वो अब पहले से अधिक शक्ति से संगठन कामों ने लगेंगे । अब उनका लक्ष्य होगा, नेतृत्व की भावना एवं निर्देशानुसार पार्टी के विचारों और संकल्प को आगे बढ़ाना ।