31 March 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी से मिले धीरेंद्र प्रताप संगठन से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी से मिले धीरेंद्र प्रताप संगठन से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप आज दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय मुख्यालय में उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा से मिले और उत्तराखंड कांग्रेस की भावी रणनीति, संगठन और कार्यक्रमों पर विस्तार से बातचीत की।

धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि कुमारी शैलजा ने जहां राज्य कांग्रेस में सामूहिक नेतृत्व की भावना को बल देने पर जोर दिया वहीं अहमदाबाद में होने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन के बाद पार्टी में गतिशील परिवर्तन और संगठन को आक्रामक बनाए जाने की रणनीति के संकेत दिए।

धीरेंद्र प्रताप के मुताबिक शैलजा ने कहा कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व तमाम राज्यों को गतिशील बनाने के लिए संवेदनशील है और इसी परिपेक्ष में हाल में उत्तराखंड में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया और अब पार्टी संगठन को ,राज्य स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक और ब्लॉक स्तर से लेकर बूथ स्तर तक गतिशील सक्रिय और आक्रामक बनाया जाएगा।

See also  सनातन संस्कृति पर हरिद्वार में दो दिन तक मंथन

उन्होंने इस लोक सभा चुनाव में जीतने के बाद थोड़ा समय अपने क्षेत्र में लोगों का धन्यवाद देने की बात कही लेकिन साथ ही कहा कि उनका पूरा ध्यान उत्तराखंड की ओर भी है और वो सख्ती से इस पक्ष में हैं कि राज्य में पार्टी संगठन जहां शक्तिशाली हो वहीं अनुशासन का पालन भी पूरी सख्ती के साथ किया जाएगा । धीरेंद्र प्रताप ने इस मौके पर शैलजा को अपने विधानसभा क्षेत्र लैंसडाउन में भी आने की दावत दी जिस पर उन्होंने कहा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन के बाद वो इस पर विचार करेंगी।

उन्होंने जिला पंचायत चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से तैयार होने का भी आह्वान किया और राज्य में भाजपा के 3 साल में बढ़ती महंगाई भ्रष्टाचार और बेरोजगारी पर गंभीर चिंता व्यक्त की और कांग्रेस जनों से इसके विरुद्ध संघर्ष तेज करने की अपील की।