16 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धस्माना का बीजेपी पर निशाना

धस्माना का बीजेपी पर निशाना

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने जे डी एस सांसद प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल के बहाने बीजेपी पर निशाना साधा है। धस्माना ने कहा उत्तरप्रदेश के बृज भूषण शरण सिंह द्वारा पहलवान बेटियों के उत्पीड़न,उत्तराखंड की अंकिता भंडारी हत्या कांड, मणिपुर में महिलाओं के साथ वीभत्स कुकर्म और हत्याएं व अब कर्नाटका में भाजपा के सहयोगी दल जेडी एस नेता प्रज्ज्वल रेवन्ना का सैक्स वीडियो कांड ये सब साबित करता है कि भारतीय जनता पार्टी की मानसिकता महिला विरोधी है। धस्माना ने‌ आरोप लगाया‌ कि बीजेपी महिला सुरक्षा शिक्षा व सम्मान की जो बात करते हैं वो केवल उनका ढकोसला है। उन्होंने कहा कि गजब बात तो यह है कि प्रज्ज्वल रवन्ना मामले की जानकारी होते हुए भी प्रधानमंत्री उसके चुनाव प्रचार में वोट मांगने गए। पीसीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि प्रज्ज्वल सेक्स वीडियो कांड अब तक के सभी महिलाओं के विरुद्ध यौन हिंसाओं के भयनकर्तम मामलों में से एक है जिसमें एक दो दस या सौ नहीं बल्कि हजारों महिलाओं के विरुद्ध किया गया वीभत्स अपराध है जिसके लिए मौत की सजा भी कम है किंतु भारतीय जनता पार्टी को इस पर कोई शर्म नहीं है और वो अभी भी जेडी एस से अपना गठबंधन कायम रखे हुए है क्योंकि वो सत्ता लोलुपता में अनैतिकता के किसी भी बंधन को नहीं मानती। श्री धस्माना ने कहा कि प्रज्ज्वल रवन्ना केवल साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि जेडी एस के सर्वोच्च नेता एच डी देवगौड़ा के पोते हैं और पार्टी के सांसद हैं। उन्होंने कहा कि अब हद तो यह हो गई है कि देश के ग्रह मंत्री और मोदी जी के चाणक्य कहलाए जाने वाले अमित शाह प्रज्ज्वल के मामले में कांग्रेस को ही कठघरे में खड़ा करने की कोशिश यह कह के कर रहे हैं कि कांग्रेस ने प्रज्ज्वल के खिलाफ कोई कार्यवाही क्यों नहीं की यानी उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। श्री धस्माना ने कहा कि प्रज्ज्वल कांड का असर लोकसभा के आने वाले पांच चरणों के चुनाव पर पड़ेगा और भाजपा को 200 सीट तक पहुंचने के लाले पड़ जायेंगे।

See also  PRSI अधिवेशन का समापन, सीएम धामी ने की सराहना