13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धीरेंद्र प्रताप ने ऋतु खंडूरी और प्रेमचंद अग्रवाल पर बोला हमला

धीरेंद्र प्रताप ने ऋतु खंडूरी और प्रेमचंद अग्रवाल पर बोला हमला

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड विधानसभा की स्पीकर रितु खंडूरी के रवैये को उनकी पद की गरिमा के प्रतिकूल बताया है।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि विधानसभा में आशा की जाती है कि विधानसभा की स्पीकर अपने पद की गरिमा के अनुरूप कार्य करेंगी परंतु पिछले तीन दिनों में सदन में जो श्रीमती ऋतु खंडूरी का रवैया रहा है उन्होंने अपनी गरिमा पर गुटबाजी का दाग लगाया ही है अपने पिता भुवन चंद्र खंडूरी की प्रतिष्ठा पर भी आच पहुंचाई है ।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि पर्वतीय मूल के विधायकों को शराबी कहकर पूरे पर्वतीय समाज पर बदनामी का दाग लगाया गया है जिससे यह संदेश गया है कि ,”सूर्य अस्त उत्तराखंड मस्त ” उन्होंने कहा कि ये बहुत गलत बात है की कांग्रेस के विधायक पूरे अनुशासन में रहकर विधानसभा में जाते हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष जो निर्दलीय हजारों वोटो से जीते सब दलों को हराकर मदन सिंह बिष्ट।

See also  उत्तराखंड में राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

उनको शराबी ठहराया जाता है और स्पीकर खामोश रहती हैं । उन्होंने कहा मदन सिंह बिष्ट पर उत्तराखंड को गर्व है जिन्होंने  दिल्ली में सब राजनीतिक दलों को हराकर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव जीता था उन्होंने कहा यही नहीं द्वाराहाट से भी उनकी जीत कोई मामूली नहीं स्वर्गीय विपिन त्रिपाठी के परिवार के उत्तराधिकारियों को वो धूल चटकार विधानसभा में जीत कर आते रहे हैं। ऐसे में उनका अपमान हर गरीब और छोटे परिवार के व्यक्ति का अपमान है। क्योंकि वह एक गरीब किसान परिवार से आते हैं उन्होंने कहा मदन सिंह अपनी ताकत से विधायक हैं तो उनकी पत्नी जिला पंचायत की अध्यक्ष है जनता के सच्चे नेता है उन्होंने विधानसभा में खराब आचरण के लिए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल से तो सार्वजनिक माफी मांगने को कहा ही है स्पीकर से भी कहा है कि उनको भी अपने पद की गरिमा के अनुरूप कार्य न करने के लिए सार्वजनिक रूप से खेद व्यक्त करना चाहिए। उन्होंने कहा मदन सिंह बिष्ट के अपमान का बदला जनता सन 2027 के विधानसभा चुनाव मे लेगी। उन्होंने प्रेमचंद अग्रवाल को राज्य का सबसे बदतमीज विधायक बताया और कहा कि जिस तरह से उन्होंने अपने मतदाताओं को और स्थानीय लोगों का सम्मानित किया है यह उनकी किस्मत ही है कि लोगों ने उनको बक्शा हुआ है। नहीं तो जैसे उनकी वाणी है और जैसे उनके कर्म है उन्हें इसका कई बार प्रसाद मिल जाना चाहिए था।