5 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीडी रतूड़ी के निधन पर धीरेंद्र प्रताप ने जताया दुख

बीडी रतूड़ी के निधन पर धीरेंद्र प्रताप ने जताया दुख

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने उत्तराखंड आंदोलन के जाने-माने चेहरे और उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष बीडी रतूड़ी के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में बीडी रतूड़ी की भूमिका को बहुत ही शानदार बताते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि उन्होंने लंबे समय तक राज्य आंदोलन की अगुवाई की और उत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष के रूप में भी राज्य आंदोलन की मुहिम को गति प्रदान की उन्होंने कहा उनके निधन से उत्तराखंड राज्य में अपना एक बहुत ही योग्यतम सपूत को दिया है । उन्होंने उन्हें एक बहुत ही सज्जन नेता बताते हुए कहा कि वो आजीवन ईमानदारी से राजनीतिक सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध रहे उन्होंने कहा उनके निधन से राज्य आंदोलन कि राज्य को वैभवशाली और आत्मनिर्भर राज्य बनाने की परिकल्पना को धक्का पहुंचा है।

See also  उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में घोटाले का आरोप, NSUI ने मांगा वाइस चांसलर और मंत्री सुबोध उनियाल का इस्तीफा