4 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धीरेंद्र प्रताप ने पंचायत चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन की जताई उम्मीद

धीरेंद्र प्रताप ने पंचायत चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन की जताई उम्मीद

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने आज देहरादून में कांग्रेस भवन में पत्रकार वार्ता करते हुए दावा किया कि कांग्रेस आगामी जिला पंचायत चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगी।अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर और नैनीताल जनपदों के दौरे के बाद देहरादून पहुंचे धीरेंद्र प्रताप ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में सत्ता विरोधी लहर चल रही है और ग्राम सभाओं के चुनाव के नतीजे सन 2027 के विधान सभा चुनाव के लिए नए संकेत देंगे ।

धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि अल्मोड़ा जनपद का व्यापक दौरा करने के बाद वे इस नतीजे पर पहुंचे हैं की पार्टी अल्मोड़ा में दोबारा अपना जिला पंचायत अध्यक्ष को प्रतिष्ठित करने में कामयाब होगी उल्लेखनीय है पिछली जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस की उमा सिंह बिष्ट अल्मोड़ा जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर विजय हुई थी। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि बिजली पानी और सड़क के फैक्टर इस चुनाव में जबरदस्त भूमिका का निर्वहन करेंगे क्योंकि भारी बारिश के बीच जिस गैर जिम्मेदार आना ढंग से भाजपा ने राज्य की जनता पर जिला पंचायत चुनाव थोपे हैं उसमें कोई शक नहीं की जनता इससे बहुत प्रसन्न नहीं है ।

See also  कांवड़ रूट पर दुकानदारों के लिए नेम प्लेट जरूरी करने के फैसले पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, राजीव महर्षि बोले तुगलकी आदेश वापस ले सरकार

उन्होंने राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों की चुनाव में सुरक्षा के लिए 20 लख रुपए की घोषणा को ढकोसला बताया और कहा कि आठ घंटा काम करने वाले कर्मचारियों को सरकार 20 लख रुपए की जान के खतरे की एवज में देना चाहती है तो इन चुनाव को सफल बनाने वाले राजनीतिक कार्यकर्ताओं की भी किसी दुर्घटना की स्थिति में मौत होने पर कम से कम 50 लख रुपए का मुआवजा मिलना चाहिए उन्होंने कहा कि कर्मचारी अगर 8:00 घंटे काम करते हैं तो जो आम राजनीतिक कार्यकर्ता है वो 24 घंटे जनता की सेवा में तत्पर रहता है और कोई घटना घट जाती है तो उसकी सुरक्षा की भी सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और दुर्घटना की स्थिति में 50 लख रुपए मुआवजा मिलना चाहिए धीरेंद्र प्रताप ने राज्य सरकार द्वारा 1488 स्कूलों को बंद किए जाने के फैसले को जन विरोधी बताया और कहा कि अगर एक विद्यालय में 10 से 15 कर्मचारी और शिक्षक भी की वजह से बेरोजगार होते हैं तो 14 15000 लोग रोजगार से महरूम हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार पर होगी उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार के शिक्षक विरोधी और जन विरोधी फैसले के विरुद्ध सत्याग्रह करेगी ।

See also  कर्मचारी महासंघ का 363 दिन से आंदोलन जारी आज भी किया पौधरोपण

धीरेंद्र प्रताप ने कैंची धाम में नीम करोली बाबा की पूजा प्रतिष्ठा के लिए आए लोगों के भारी आवा गमन को देखते हुए सीमावर्ती जिलों अल्मोड़ा पिथौरागढ़ बागेश्वर आदि के देश के अन्य हिस्सों से पांच बार छह घंटे तक कर जाने को देखते हुए सरकार से जल्द से जल्द कैंची धाम में बाईपास बनाए जाने की मांग की और सड़क मंत्री नितिन गडकरी से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा। उन्होंने कहा कि एक और तो भारतीय जनता पार्टीएक व्यक्ति एक पद की बात करती है जबकि भाजपा के अध्यक्ष पद के लिए राज्यसभा का सदस्य रहते हुए भी महेंद्र भट्ट को दोबारा पार्टी का अध्यक्ष बनना पड़ा है।

See also  ऊर्जा सेक्टर नवाचार को लेकर अहम एमओयू

उन्होंने इसे भाजपा की कयद्नी करने में अंतर का प्रतीक बताया धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य के 12 जनपदों में पार्टी प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली है और जल्दी सभी जनपदों की सचिया जारी हो जाएगी उन्होंने कहा कि कई सीटों पर पार्टी के चार चार पांच पांच प्रत्याशी हैं और जहां पर सहमति नहीं हो रही है वहां पर पार्टी ने उन जिला पंचायत क्षेत्र में उम्मीदवारों को सभी को चुनाव लड़ने की छूट दी है इस मौके पर प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी और सचिव नरेंद्र सोठियाल भी मौजूद थे।