14 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पर्यावरण संरक्षण के लिए दिनेश गुरुरानी को फिर किया गया सम्मानित

पर्यावरण संरक्षण के लिए दिनेश गुरुरानी को फिर किया गया सम्मानित

नगर निगम सभागार पिथौरागढ़ में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज्य राजमार्ग मंत्री अजय टम्टा ने कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी को जनपद में पर्यावरण संरक्षण के तहत किए जा रहे कार्यों के लिए शाल उड़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अजय टम्टा ने कहा कि दिनेश गुरु रानी द्वारा विगत कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा जो आदि कैलाश, कैलाश यात्रियों को हिमालय शपथ के माध्यम से पौधारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है वह सराहनीय कार्य है। उनके द्वारा उच्च हिमालय क्षेत्र में स्थित काला पानी नाभीढांग जोलिगकोग में यात्रियों के माध्यम से पौधारोपण किया जा रहा है।

See also  यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले सांसद त्रिवेंद्र रावत, हरिद्वार लोकसभा से जुड़े तीन अहम प्रस्तावों पर अमल की अपील

दिनेश गुरु रानी ने कहा कि उनके द्वारा पर्यटकों व यात्रियों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है ।आगामी आदि कैलाश यात्रा में भी यात्रियों को उच्च हिमालय क्षेत्र में पौधारोपण हेतु पौधे दिए जाएंगे और स्वच्छता कार्यक्रम से भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने दिए गए सम्मान के लिए केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, नगर निगम की महापौर कल्पना देवलाल व सभी सभासदों व निगम परिवार का आभार प्रकट किया है‌। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी ,जगत सिंह खाती जिला महामंत्री राकेश देवलाल ललित शौर्य ,राजेंद्र चिलकोटी दर्जा मंत्री गणेश भंडारी व कुमाऊं मंडल विकास निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।