7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

विश्व पर्यावरण दिवस पर आपदा प्रबंधन सचिव ने दिया ये संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस पर आपदा प्रबंधन सचिव ने दिया ये संदेश

सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत सचिवालय में पौधरोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण एक दूसरे के साथ बहुत गहराई से जुड़े हैं। पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखना प्राकृतिक आपदाओं की तीव्रता और आवृत्ति को नियंत्रित करने की दिशा में कारगर पहल है। उन्होंने कहा कि यह दिवस हमें याद दिलाता है कि प्रकृति और मनुष्य के बीच संतुलन बनाए रखना, अब केवल आवश्यकता नहीं, बल्कि अस्तित्व की अनिवार्यता बन चुका है।

अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन आनंद स्वरूप ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करना, आपदाओं से बचाव की दिशा में सबसे पहला और सबसे प्रभावी कदम है। उन्होंने कहा कि आज हमारे द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए गए सभी प्रयास भविष्य में हमें आपदाओं के प्रभाव से सुरक्षित रखने में सहायक होंगे, इसलिए सभी को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा।

See also  जबरन धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर सीएम ने की जनसहभागिता की वकालत