उत्तराखंड कांग्रेस में अनुशासन को लेकर एक बार फिर संग्राम छिड़ गया है। प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ने महामंत्री राजेंद्र शाह को एक मामले में अनुशासन का तोड़ने का आरोप लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब 2 अगस्त सुबह 11 बजे तक मांगा है। पूरा मामला पीसीसी चीफ करन माहरा के एक वायरल वीडियो से जुड़ा है जिसे लेकर सियासत गर्म है। अनुशासन समिति को शक है कि वीडियो वायरल करने में राजेंद्र शाह का रोल है इसीलिए उनसे इस मसले पर जवाब मांगा गया है। राजेंद्र शाह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के करीबी हैं और उनके बेहद खास माने जाते हैं, ऐसे में उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजे जाने को लेकर कांग्रेस की अंदरूनी सियासत गर्माने के पूरे आसार हैं। हालांकि इस पूरे मुद्दे पर कोई भी नेता फिलहाल बोलने से बच रहा है लेकिन पार्टी के भीतर नया सियासी तूफान खड़ा जरूर हुआ है। जिस वायरल वीडियो पर विवाद हुआ है करन माहरा ने उसे एडिटेड करार दिया है। फिलहाल नोटिस वाली लड़ाई कहां तक जाएगी इसे लेकर कांग्रेस में अंदरूनी हलचल जरूर बढ़ गई है। अनुशासन समिति के अध्यक्ष कांग्रेस के सीनियर नेता और विकासनगर से पूर्व विधायक नवप्रभात हैं।
More Stories
भीमताल में रोडवेज की बस खाई में गिरने से चार लोगों की मौत
डॉ. गौरव गुप्ता का हल्द्वानी में भव्य स्वागत
जयंती पर याद आए भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई