जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बुधवार को राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र चमोली के ग्राम क्षेत्रपाल में गेहूं की फसल पर किए जा रहे क्राप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने महिलाओं के साथ गेहूं की कटाई भी की। राजस्व विभाग ने ग्राम क्षेत्रपाल में विवेक सिंह असवाल के खेत में 30 वर्ग मीटर का प्लाट बनाकर नियमानुसार क्रॉप कटिंग का प्रयोग किया। निर्धारित प्लॉट में 7.6 किलोग्राम गेहूं की बालियों का उत्पादन हुआ है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने महिलाओं से फसल को लेकर जानकारी ली और कृषि से संबंधित नयी तकनीक व उपकरणों का उपयोग करने को कहा। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग द्वारा किसानों को अनुदान पर उन्नत किस्म के बीज, खाद व उपकरण दिए जाते हैं और जंगली जानवरों से फसलों के नुकसान को रोकने के लिए खेतों की चैनिंग फेंसिंग भी जाती है। वहीं विभाग द्वारा फसलों का बीमा भी किया जाता है।
More Stories
केदारनाथ धाम पहुंची पंचमुखी डोली कल खुलेंगे कपाट
300 दिन से आंदोलन 50 हजार से ज्यादा पौधरोपण मांग पूरी होने पर अब भी उलझन
श्रमिक दिवस पर हरिद्वार में क्या खास हुआ