12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीएम चमोली ने की जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक

डीएम चमोली ने की जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक

जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आज जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने जल संस्थान गोपेश्वर को गोपेश्वर क्षेत्रान्तर्गत तीनों एसटीपी का डेटा गंगा तरंग पोर्टल पर अपडेट करने के साथ ही प्रगति रिर्पोट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। वहीं एसटीपी से उपचारित होने वाले अपशिष्ट जल को कृषि उपयोग में लाने को लेकर प्रस्ताव बनाने व नालों की टैपिंग को लेकर सिंचाई विभाग को योजना बनाने के निर्देश दिए।

जिला गंगा प्लान ड्राफ्ट प्रारूप में सभी विभागों को 2 दिन में अपने सुझाव व प्लान देने के निर्देश दिए। सुझाव न देने वाले विभागों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। बैठक में जानकारी न रखने पर सिंचाई विभाग के जेई व नगरपालिका के अधिकारी को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। डोर टू डोर कलेक्शन को लेकर सभी निकायों में नोडल अधिकारी नामित करने के साथ ही नगर निकायों को गीले और सूखे कूड़े का अलग-अलग सेग्रीगेशन करने और नालों की सफाई करने के निर्देश दिए। वहीं एंटी लिटरिंग एंड एंटी स्पिटिंग एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

See also  दिल्ली धमाके के बाद रुद्रप्रयाग में पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

डीपीओ नमामि गंगे गोविन्द बुटोला ने बताया कि डोर टू डोर कलेक्शन से पिछले एक साल में 47 लाख की आय और कॉम्पैक्टर मशीन से तैयार अजैविक सामग्री से 20 लाख की आय प्राप्त की है। एंटी लिटरिंग एंड स्पिटिंग एक्ट के तहत अप्रैल माह में 38 चालान व प्लास्टिक अपशिष्ठ प्रबंधन के तहत 22 चालान किए गए हैं।‌ इस मौके पर डीएफओ सर्वेश दुबे, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आनन्द सिंह सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे।