जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने आज कमेड़ा से चमोली तक बदरीनाथ हाइवे के क्षतिग्रस्त हिस्सों पर किए जा रहे सुधारीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और शीघ्र हाइवे को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बदरीनाथ हाइवे पर कमेड़ा, चटवापीपल और नंदप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र पर किए जा रहे सुधारीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एनएचएडीसीएल के अधिकारियों से सुधारीकरण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को मानव संसाधन और मशीनों की संख्या बढ़ाते हुए 24 अप्रैल तक बदरीनाथ हाइवे को वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भूस्खलन क्षेत्रों का सुधारीकरण कर ब्लैक टॉप करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान एनएचएडीसीएल के अधिकारी भी मौजूद थे।
More Stories
डिजिटल फसल सर्वेक्षण को लेकर मुख्य सचिव की बैठक
पेयजल की समस्या हो तो टोल फ्री नंबर पर करें फोन
आज कैसा रहेगा मौसम का हाल