10 April 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीएम चमोली ने किया बदरीनाथ रूट पर सड़क सुधारीकरण के काम का निरीक्षण

डीएम चमोली ने किया बदरीनाथ रूट पर सड़क सुधारीकरण के काम का निरीक्षण

जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने आज कमेड़ा से चमोली तक बदरीनाथ हाइवे के क्षतिग्रस्त हिस्सों पर किए जा रहे सुधारीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणदाई संस्थाओं के अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और शीघ्र हाइवे को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बदरीनाथ हाइवे पर कमेड़ा, चटवापीपल और नंदप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र पर किए जा रहे सुधारीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एनएचएडीसीएल के अधिकारियों से सुधारीकरण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को मानव संसाधन और मशीनों की संख्या बढ़ाते हुए 24 अप्रैल तक बदरीनाथ हाइवे को वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने भूस्खलन क्षेत्रों का सुधारीकरण कर ब्लैक टॉप करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान एनएचएडीसीएल के अधिकारी भी मौजूद थे।

See also  चमोली में बारिश से आफत कड़ी मशक्कत के बाद सड़कों से हटाया मलबा