28 October 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीएम चमोली ने किया पर्यटन अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण

डीएम चमोली ने किया पर्यटन अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आज जिला पर्यटन अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आगामी वर्ष आयोजित होने वाली नंदा देवी राजजात यात्रा को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए पर्यटन अधिकारी का आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान भवन पर बनाई जा रही उत्तराखण्ड की संस्कृति से संबंधित पेंटिंग का अवलोकन करने के साथ ही विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने पर्यटन अधिकारी को पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़कर स्वरोजगार उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर पर्यटन अधिकारी को यात्रा मार्गों की वर्तमान स्थिति को देखते हुए विभागों से समंवय स्थापित कर प्रस्ताव तैयार करवाने और यात्रा के सुचारु संचालन के पार्किंग, पेयजल, विद्युत, शौचालय और आवास व्यवस्था को लेकर स्थानों का चयन और व्यवस्थाओं को लेकर योजनाबद्ध रुप से कार्य करने के निर्देश दिए। ताकि यात्रा में आने वाली यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

See also  महेंद्र भट्ट ने हरीश रावत पर लगाया जातिवाद की आग से खेलने का आरोप

इस दौरान उन्होंने विभागीय भवन के रख-रखाव व कार्यों को लेकर जिला पर्यटन अधिकारी व विभागीय कर्मचारियों की सराहना भी की। इस मौके पर जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ के साथ ही विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।