6 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीएम चमोली ने किया बदरीनाथ धाम में यात्रा तैयारियों का निरीक्षण

डीएम चमोली ने किया बदरीनाथ धाम में यात्रा तैयारियों का निरीक्षण

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आज अधिकारियों के साथ बदरीनाथ धाम की यात्रा तैयारियों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यात्रा से जुड़े विभागों को यात्रा से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संस्थान, ऊर्जा निगम और संचार विभाग के अधिकारियों को पानी, बिजली और संचार की व्यवस्था जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान दर्शन लाइन के क्षतिग्रस्त हिस्से का निरीक्षण किया। उन्होंने पीआईयू के अधिकारियों को मानव संसाधन बढ़ाते हुए निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। पीआईयू को नदी में एकत्रित मलबे का शीघ्र निस्तारण करने, .26 एमएलडी सीवर टैंक पर सुरक्षा दीवार का निर्माण करने के साथ ही तीर्थ पुरोहित आवास, हॉस्पिटल का निर्माण तेजी से करवाने के निर्देश दिए। साथ ही जिलाधिकारी ने दर्शन लाइन पर बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के बैठने की व्यवस्था करने और शौचालय निर्माण करने के लिए पुलिस, नगर पंचायत और बीकेटीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए।

See also  आशा नौटियाल के नेतृत्व में सीएम से मिले पंचायत प्रतिनिधि

ब्रह्म कपाल का निरीक्षण करते हुए वेब कॉस के अधिकारियों को अलकनंदा नदी के तटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने वेब कॉस से अधिकारियों को धाम में किए जा रहे कार्यों की प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के आदेश भी दिए। धाम में क्राउड मैनेजमेंट के लिए पर्यटन अधिकारी, पुलिस और बीकेटीसी अधिकारियों को समन्वय स्थापित कर टोकन काउंटर और जूता स्टैंड की सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कुबेर गली को यात्रा से पूर्व व्यवस्थित करने निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों को धाम के आंतरिक मार्गों का डामरीकरण करने और नालियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। ऊर्जा निगम के अधिकारियों को धाम में लो वोल्टेज की समस्या के स्थाई समाधान को लेकर योजना बनाने के निर्देश दिए।

See also  सीएम धामी ने महिला स्वयं सहायता समूहों से किया ऑनलाइन संवाद

इस मौके पर उप जिलाधिकारी चंद्रशेखर विशिष्ट, पीआईयू के अधिशासी अभियंता योगेश मनपाल, सीएमओ डॉ अभिषेक गुप्ता, नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार सैनी, वेब कॉस के संदीप गैरोला, बीकेटीसी के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।