11 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीएम चमोली ने खनन से जुड़े मुद्दों पर की बैठक

डीएम चमोली ने खनन से जुड़े मुद्दों पर की बैठक

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आज जिला खनिज फाउंडेशन न्यास प्रबंध समिति की बैठक ली। जिसमें जनपद के खनन प्रभावित क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु विभागों से उपलब्ध प्रस्तावों की समीक्षा की गयी और उच्च प्राथमिकता व जनहित से जुडे 11 प्रस्तावों की कुल 179.38 लाख की धनराशि को सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान करते हुए शासी परिषद में वित्तीय स्वीकृति प्रदान किए जाने संस्तुति की गयी।

बैठक में विभिन्न विभागों के उच्च प्राथमिकता में 13 प्रस्ताव व अन्य प्राथमिकता क्षेत्र में 24 प्रस्ताव रखे गए। महिला बेस अस्पताल सिमली में आवश्यक उपकरण क्रय के लिए 22 लाख, नन्दानगर के ग्राम लांखी में खेल मैदान व बाढ सुरक्षा कार्य के लिए 19.80, फरकिया पेयजल योजना के मरम्मतीकरण के लिए 8.08 लाख, ग्राम पंचायत खीरों लामबगड में रास्ता निर्माण के लिए 19.98 की धनराशि अनुमोदित की गयी।

See also  दिल्ली धमाके के बाद रुद्रप्रयाग में पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

जनहित को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिला प्लान से फ्यूली गदेरा और अगथला गदेरा के बाढ़ सुरक्षा कार्यो के लिए जिला योजना के अन्तर्गत 20 -20 लाख की स्वीकृति दी गयी है। वहीं आज खनन एवं न्यास से फ्यूली गदेरे और अगथला गदेरा से आवासीय भवनों की सुरक्षा हेतु बाढ सुरक्षा कार्य के लिए 20-20 लाख की धनराशि अनुमोदित की गयी। वहीं गोपेश्वर क्षेत्रान्तर्गत रिखुली नाला व पाडुली नाला के सुरक्षात्मक कार्यो की स्वीकृति दी गयी है ताकि लोगो के आवास को कोई नुकसान न हो।

जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने निर्माण दायी संस्था को कार्य से पहले भूमि का अच्छी तरह परीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्णप्रयाग विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय जयकण्डी के भवन पुर्ननिर्माण कार्य प्रस्ताव को रिवाइज करने के निर्देश दिए।