11 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीएम चमोली ने की शिक्षा विभाग के काम काज की समीक्षा

डीएम चमोली ने की शिक्षा विभाग के काम काज की समीक्षा

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को विद्यालयों में परियोजनाओं के माध्यम से संचालित क्षमता विकास के कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने, नियमित निगरानी करने और निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान उन्होंने समग्र शिक्षा के तहत जनपद में प्रारंभिक और माध्यमिक शिक्षा के तहत किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जनपद के विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर पुस्तकालय सहित परियोजना के तहत संचालित व्यावसायिक कार्यक्रमों का निरीक्षण कर एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नंदानगर में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों का नियमित जांच करने और भोजन और आवास की व्यवस्था चाक चौबंद रखने के भी निर्देश दिए।

See also  मुख्य सचिव ने आज की ये अहम बैठक

बैठक में जिलाधिकारी ने विभाग की ओर से करवाए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्माण कार्यों का गुणवत्ता और आंगनबाड़ी केंद्रों में बनाई जा रही पेंटिंग का निरीक्षण कर जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए। वहीं उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को जीआईसी पैंतोली का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए विद्यालयों में स्मार्ट क्लास और पुस्तकालयों के निर्माण पर जोर देने की बात कही। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित, सतीश चमोली सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।