13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीएम चमोली ने की सूर्यघर योजना की समीक्षा

डीएम चमोली ने की सूर्यघर योजना की समीक्षा

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आज उरेड़ा के अन्तर्गत संचालित कुसुम व पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को योजना का प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही पीएम सूर्य घर योजना के लिए अभ्यर्थियों से वेंडर सिलेक्शन कर शीघ्र प्लांट लगवाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में परियोजना अधिकारी उरेडा सौरभ कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम सूर्य घर योजना के तहत घरेलू उपयोग हेतु 1 से 10 किलोवाट तक सोलर सयंत्र लगाए जा रहे हैं। लाभार्थी को विद्युत बिल में क्षमतानुसार बचत हो सकेगी। वहीं अतिरिक्त उत्पादित बिजली से अच्छी आय भी प्राप्त होगी। घरेलू उपयोग हेतु 3 किलोवाट तक कुल 136800 रुपये का अनुदान देय है। 1 किलोवाट पर केन्द्र सरकार 33 हजार व राज्य सरकार 17 हजार, 2 किलोवाट पर केन्द्र सरकार 66 हजार व राज्य सरकार की ओर से 34 हजार अनुदान का प्रावधान किया गया है। योजना में आवेदन के लिए इच्छुक व्यक्ति https://pmsuryaghar.gov.in विजिट कर सकते है। बताया कि होम स्टे संचालक भी पीएम सूर्य घर योजना का लाभ ले सकते हैं।

See also  आपदा प्रबंधन को लेकर उत्तराखंड में सक्रियता

उन्होंने बताया कि पीएम कुसुम योजना यानी प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना का उद्देश्य भारत में किसानों के लिए ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करना है जिसके तहत किसानों को सोलर पंप लगाने के आर्थिक सहायता दी जाती है। व्यक्तिगत किसानों को मौजूदा डीजल कृषि पंपों व सिंचाई प्रणालियों के प्रतिस्थापन के लिए 7.5 एचपी तक की क्षमता के स्टैंडअलोन सौर कृषि पंप स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा 80 प्रतिशत सहायता दी जाएगी। जहां ग्रिड आपूर्ति उपलब्ध नहीं है। 7.5 एचपी से अधिक क्षमता के पंप भी लगाए जा सकते हैं, हालांकि, वित्तीय सहायता 7.5 एचपी क्षमता तक ही सीमित होगी। जहां गर्मियों में पानी की समस्या रहती इस योजना से आच्छादित लाभान्वित किया जा सकता है। परियोजना अधिकारी उरेडा ने बताया कि 51 लोगों ने पीएम सूर्य घर के आवेदन किया था जिसमें से 3 लोगों ने सोलर प्लांट लगा लिया है उन्होंने बाकी आवेदकों से भी वैंडर सेलेक्शन करते हुए सौलर प्लांट लगाने को कहा।

See also  उत्तराखंड में राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नन्दन कुमार, परियोजना अधिकारी उरेडा सौरभ कुमार, उपखण्ड अधिकारी आशीष चौधरी, अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई धीरज सैनी आदि उपस्थित रहे।