17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

डीएम चमोली ने पोषण ट्रैकर ऐप की समीक्षा की

डीएम चमोली ने पोषण ट्रैकर ऐप की समीक्षा की

चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आज पोषण ट्रैकर ऐप समीक्षा की। बैठक में जिले में चिन्हित कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की संख्या, स्वास्थ्य की स्थिति तथा सुधार के प्रयासों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने सभी सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित किए जा रहे संपूरक पोषण आहार की गुणवत्ता व मात्रा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। साथ ही बाल विकास परियोजना अधिकारी स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर आंगनबाड़ी केंद्रों की भौतिक स्थिति, कार्य संचालन, उपस्थिति रजिस्टर व गतिविधियों की निगरानी करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान सीडीपीओ जोशीमठ अभिजीत कुमार को मीटिंग में आवश्यक जानकारी ना देने पर नाराजगी व्यक्त की और मीटिंग में पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थिति होने की बात कही।

See also  सीएम धामी ने देहरादून के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा पोषण ट्रैकर पोर्टल पर बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं का डेटा समयबद्ध रूप से अपलोड करने, चिन्हित कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों की समीक्षा किए जाने और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नियमित स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित करने के आदेश दिए।

बैठक जिला कार्यक्रम अधिकारी हिमांशु बडोला ने बताया कि पोषण ट्रैकर पोर्टल के माध्यम से जिले में कुल 17234 बच्चों को ट्रैक किया जा रहा है। जिनमें से जून माह में 186 बच्चे कुपोषित तथा 45 अति कुपोषित की श्रेणी में चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने बताया इन बच्चों को संपूरक पोषण आहार, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं विशेष देखरेख के माध्यम से पोषण स्तर सुधारने का प्रयास किया जा रहा है।

See also  सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं