जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आज हेमकुंड साहिब यात्रा तैयारियों को संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने यात्रा से जुड़े विभागों को 20 मई तक सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई को मिशन मोड पर गोविन्दघाट से पुलना तक सड़क सुरक्षा के कार्य करने, गडढे का सुधारीकरण करने और जेसीबी लगाकर सड़क को सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि को पुलना से हेमकुण्ड साहिब तक रैलिंग, साइनेज लगाने और अटलाकोटी में मेडिकल रिलीफ पोस्ट के लिए प्री फैवरिक सेड का शीघ्र निर्माण करने के निर्देश दिए। साथ ही गोविन्दघाट में वैली ब्रिज को यात्रा से पूर्व सुचारू करने व साइनेज लगाने के निर्देश दिए। जल संस्थान को यात्रा मार्ग पर पेयजल व्यवस्था और विद्युत विभाग को विद्युत आपूर्ति सूचारू करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य व पशुपालन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं से जुडे़ अधिकारियों की टीम हेमकुण्ड साहिब भेजने और गुरूद्वारा प्रबंधन और ईडीसी से समन्वय स्थापित कर सभी व्यवस्थाएं यात्रा शुरू होने से पूर्व दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

More Stories
उपनल कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर बोला हमला
डीएम पिथौरागढ़ ने किया विकास भवन का औचक निरीक्षण
हरक सिंह रावत की बेटी ने जर्मन लड़के से की शादी