नंदा देवी राजजात की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आज नौटी गांव का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को यात्रा मार्ग और पड़ावों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने पड़ाव स्थल पर सफाई, पेयजल, बिजली, आवागमन, ठहरने की व्यवस्था, शौचालय निर्माण और अन्य जरूरी सुविधाओं का जायज़ा लिया।
उन्होंने अधिकारियों को स्थानीय जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के सहयोग से यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्य करने की बात कही। साथ ही यात्रा मार्ग और पड़ावों पर स्वास्थ्य सुविधा, आपातकालीन सेवाएं, पैदल व सड़क मार्ग मरम्मत, पार्किंग व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट निस्तारण के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को यात्रा से जुड़े प्रस्तावित कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर उपलब्ध कराने की बात कही। ताकि यात्रा से पूर्व कार्यों को पूर्ण किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, एसडीएम कर्णप्रयाग सोहन सिंह रांगण, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तेज सिंह, लोनिवि गौचर के सुनील कुमार, एसओ कर्णप्रयाग कोतवाली राकेश चन्द्र भट्ट सहित अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग
ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग