उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में आज बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

बैठक के दौरान चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने वास्तविक राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण, उन्हें सम्मानजनक पेंशन दिए जाने तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण में योगदान देने वाले आंदोलनकारियों को उनका उचित सम्मान एवं अधिकार मिलना आवश्यक है।
इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी गोविंद सिंह रावत ने आंदोलनकारियों को ताम्र पत्र दिए जाने, सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा परिवार की तीसरी पीढ़ी तक दिए जाने, तदर्थ के आधार पर कार्यरत आंदोलनकारियों को स्थायी किए जाने तथा राज्य अतिथि गृहों में ठहरने की समुचित व्यवस्था किए जाने जैसी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
जिलाधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान और हितों के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने सभी मांगों को विधिवत संकलित कर शासन के समक्ष प्रस्तुत कर परीक्षण एवं समाधान करने की बात कही।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार, उपजिलाधिकारी आर.के. पाण्डेय, उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट राज्य आंदोलनकारी चंद्रकला बिष्ट, सावित्री बिष्ट, उमा नेगी, बलवंत सिंह सहित अन्य राज्य आंदोलनकारी और उपजिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।

More Stories
4 घंटे बाद लिखी गई हरीश रावत की तहरीर पर FIR पूर्व मुख्यमंत्री ने उठाए गंभीर सवाल
पत्रकार परिषद की सितारगंज में अहम बैठक, प्रदेश अध्यक्ष अशोक गुलाटी ने की बड़ी घोषणा
अंकिता केस में बीजेपी नेताओं का नाम लिए जाने के बाद गर्माई सियासत, उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन