24 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं को लेकर चमोली में डीएम ने की बैठक

राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं को लेकर चमोली में डीएम ने की बैठक

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में आज बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

बैठक के दौरान चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने वास्तविक राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण, उन्हें सम्मानजनक पेंशन दिए जाने तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण में योगदान देने वाले आंदोलनकारियों को उनका उचित सम्मान एवं अधिकार मिलना आवश्यक है।

इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी गोविंद सिंह रावत ने आंदोलनकारियों को ताम्र पत्र दिए जाने, सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा परिवार की तीसरी पीढ़ी तक दिए जाने, तदर्थ के आधार पर कार्यरत आंदोलनकारियों को स्थायी किए जाने तथा राज्य अतिथि गृहों में ठहरने की समुचित व्यवस्था किए जाने जैसी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

See also  बीजेपी के खिलाफ मुकदमा कराएंगे हरीश रावत AI वीडियो को लेकर दी चेतावनी

जिलाधिकारी गौरव कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान और हितों के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने सभी मांगों को विधिवत संकलित कर शासन के समक्ष प्रस्तुत कर परीक्षण एवं समाधान करने की बात कही।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार, उपजिलाधिकारी आर.के. पाण्डेय, उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट राज्य आंदोलनकारी चंद्रकला बिष्ट, सावित्री बिष्ट, उमा नेगी, बलवंत सिंह सहित अन्य राज्य आंदोलनकारी और उपजिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।