जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में आंवलाघाट पुल का निर्माण कार्य शीघ्र किए जाने एवं गौरंगघाटी में विकास कार्य किये जाने के सम्बन्ध में एक बैठक कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम जजराली कृषि एवं औद्यानिक उत्पादन किए जाने की दृष्टि से समृद्ध ग्राम है। आंवला घाट पुल निर्माण होने से जहां एक ओर इस क्षेत्र कि जनता को यातायात में लाभ मिलेगा वहीं क्षेत्र कि आर्थिकी गतिविधियों में भी वृद्धि होगी। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को पुल निर्माण शीघ्र शुरू किए जाने के भी निर्देश दिए और साथ उस क्षेत्र के किसानों की आय बढ़ाने हेतु महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र पिथौरागढ़ को फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा देने का आग्रह किया। बैठक में डीडीओ रमा गोस्वामी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कविता भगत, पुल निर्माण से संबंधित आदि अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
सीएम धामी ने इस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
नन्ही परी को इंसाफ दिलाने की मांग, महिला कांग्रेस का देहरादून में कैंडल मार्च
पिथौरागढ़ के अफसरों पर भड़के विधायक हरीश धामी, सीएम और विधानसभा अध्यक्ष से की शिकायत