पौड़ी को नशामुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एनकॉर्ड समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नशा उन्मूलन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य और समाज कल्याण विभाग संयुक्त रूप से नशा मुक्ति केंद्रों का नियमित निरीक्षण करें। सभी मेडिकल स्टोर्स पर सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य किए जाएं और नशे में उपयोग होने वाली दवाओं की बिक्री पर सख़्त निगरानी रखी जाए।

उन्होंने कहा कि विद्यालयों में छात्रों को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी जाए और नशे के दुष्प्रभावों को पाठ्यक्रम में शामिल कर बच्चों को जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी उप-जिलाधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सब-डिवीजन स्तर पर बैठक कर ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने हर माह तहसील स्तर पर भी इसकी बैठक आयोजित करने को कहा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, मुख्य चिकित्साधिकारी शिव मोहन शुक्ला, मुख्य शिक्षाधिकारी नागेंद्र बर्तवाल, क्षेत्राधिकारी तुषार बोरा, अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी अनिल सेमवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
राज्य स्थापना दिवस पर पिथौरागढ़ में भी हुए कार्यक्रम
पिथौरागढ़ में नैनी सैनी हवाई अड्डे के अधिग्रहण को लेकर करार
कांग्रेस भवन में मनाया गया राज्य स्थापना का रजत जयंती समारोह