जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार की अध्यक्षता में आज जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में जिलास्तरीय वन अग्नि सुरक्षा अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वनाग्नि के कारणों, रोकथाम के उपायों तथा जनजागरूकता अभियानों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने वन विभाग को तहसील प्रशासन व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर स्थानीय लोगों, वन पंचायतों, महिला मंगल दलों के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही सभी क्रू स्टेशनों में आवश्यक उपकरण सुनिश्चित करने, फील्ड में नियमित गश्त बढ़ाने, “पिरुल लाओ, पैसे पाओ” योजना को प्रभावी रूप से लागू करने, कंट्रोल फायर के माध्यम से पूर्व तैयारी और सोशल मीडिया के माध्यम से निरंतर प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए गए।
बैठक में वन विभाग द्वारा संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों, गठित समितियों तथा आगामी कार्ययोजनाओं की जानकारी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डीएफओ प्रियंका सुंडली सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

More Stories
पिथौरागढ़ के देव सिंह मैदान में शुरू हुआ निर्माण कार्य, सीएम धामी ने की थी घोषणा
सीएम धामी ने खटीमा को दी 33 करोड़ से ज्यादा की विकास योजनाओं की सौगात
धामी सरकार पर साधा करन माहरा ने निशाना, किसान खुदकुशी केस को लेकर उठाए सवाल