13 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चमोली में इनर पास को लेकर डीएम की बैठक

चमोली में इनर पास को लेकर डीएम की बैठक

चमोली के सीमावर्ती क्षेत्रों में भ्रमण के लिए इनर लाइन परमिट को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में बताया गया कि दो तरह के पास जारी किए जाते हैं पहला लोकल ट्रांजिट पास जिसमें 2 दिन से ज्यादा की अनुमति होती है। यह वहाँ के चरवाहों को ध्यान में रखकर दिया जाता है। दूसरा इनर लाइन परमिट जिसमें यात्रियों को 2 दिन का पास दिया जाता है। इनर लाइन परमिट से यात्रियों को नीति पास, माणा पास और रिमखिम पास से 16 टूरिस्ट लोकेशन पर जाने की अनुमति दी जाएगी ।

जिला प्रशासन की ओर से इनर लाइन परमिट के लिए ऑनलाइन पोर्टल चारधाम यात्रा के साथ शुरू करने की योजना तैयार किया गया है। जिसमें ₹ 200 प्रति व्यक्ति शुल्क निर्धारित किया गया है। साथ ही सुरक्षा को देखते हुए एक दिन में 35 लोगों को ही इनर लाइन परमिट जारी करने का प्रावधान किया गया है। परमिट के आवेदन के लिए इच्छुक व्यक्ति को पुलिस वेरिफिकेशन रिपोर्ट, पहचान पत्र, ऐफिडेविट और मेडिकल जांच रिपोर्ट जैसे दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के यात्री को मेडिकल रिपोर्ट के साथ इनर लाइन परमिट का पास जारी किया जाएगा।

See also  आपदा प्रबंधन और आपदा राहत को लेकर कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना

इस दौरान जिलाधिकारी ने परमिट में खराब मौसम होने पर या सुरक्षा की दृष्टि से किसी यात्री को परमिट जारी होने के बाद भी परमिट रद्द करने की जानकारी प्रकाशित करने के निर्देश दिए। इस बैठक में एडीएम विवेक प्रकाश, उपजिलाधिकारी चन्द्रशेखर वशिष्ठ और अन्य अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।