24 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पिथौरागढ़ के महिला अस्पताल में अब CT स्कैन की भी सुविधा, डीएम ने किया शुभारंभ

पिथौरागढ़ के महिला अस्पताल में अब CT स्कैन की भी सुविधा, डीएम ने किया शुभारंभ

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय स्थित महिला अस्पताल में सोमवार को सीटी स्कैन मशीन का विधिवत शुभारम्भ जिलाधिकारी आशीष भटगांई द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सीटी स्कैन सुविधा शुरू होने से अब जनपदवासियों को जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय पर सटीक जांच और बेहतर उपचार संभव हो सकेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि ये अत्याधुनिक तकनीक से युक्त सीटी स्कैन मशीन है, जिससे गंभीर एवं जटिल बीमारियों की त्वरित और सटीक जांच की जा सकेगी। इससे मरीजों को न केवल बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, बल्कि आर्थिक बोझ में भी उल्लेखनीय कमी आएगी।

See also  डीएम की पहल लाई रंग, किसानों से जुड़े इस मामले में पिथौरागढ़ नंबर वन

कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि अब महिला अस्पताल में ही दुर्घटना, सिर, पेट एवं अन्य आंतरिक रोगों की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि मशीन के संचालन हेतु प्रशिक्षित तकनीशियनों की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर दी गई है। वर्तमान में जनपद में एक सिटी स्कैन मशीन जिला बेस अस्पताल में पहले से संचालित है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एस. नबियाल, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भागीरथी गर्बयाल, अस्पताल के चिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।