पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय स्थित महिला अस्पताल में सोमवार को सीटी स्कैन मशीन का विधिवत शुभारम्भ जिलाधिकारी आशीष भटगांई द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सीटी स्कैन सुविधा शुरू होने से अब जनपदवासियों को जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय पर सटीक जांच और बेहतर उपचार संभव हो सकेगा।

जिलाधिकारी ने बताया कि ये अत्याधुनिक तकनीक से युक्त सीटी स्कैन मशीन है, जिससे गंभीर एवं जटिल बीमारियों की त्वरित और सटीक जांच की जा सकेगी। इससे मरीजों को न केवल बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, बल्कि आर्थिक बोझ में भी उल्लेखनीय कमी आएगी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी दी कि अब महिला अस्पताल में ही दुर्घटना, सिर, पेट एवं अन्य आंतरिक रोगों की जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि मशीन के संचालन हेतु प्रशिक्षित तकनीशियनों की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर दी गई है। वर्तमान में जनपद में एक सिटी स्कैन मशीन जिला बेस अस्पताल में पहले से संचालित है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.एस. नबियाल, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भागीरथी गर्बयाल, अस्पताल के चिकित्सक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

More Stories
अंकिता भंडारी और सुखवंत सिंह केस को लेकर गोदियाल का धामी सरकार पर हमला
सिविल सर्विसेज इंस्टीट्यूट में चिंतिन शिविर, सीएम धामी ने की शिरकत
मुख्य सचिव ने विकास योजनाओं में तेजी लाने के दिए निर्देश