जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बुधवार को जिला सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। जिलाधिकारी ने सभी सड़क निर्माण दायी संस्थाओं को दुर्घटना संभावित स्थलों पर साइन बोर्ड लगाने व संभागीय परिवहन अधिकारी को पुलिस, एसडीएम थराली व गैरसेेंण के साथ मिलकर सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी थराली व गैरसेंण को अपने तहसील क्षेत्रान्तर्गत सड़कों में ब्लॉक स्पॉटों को चिन्हित करने व सड़क निर्माणदायी संस्थाओं द्वारा लगाए क्रैश बैरियर का वैरीफिकेशन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्णप्रयाग सिमली व गोपेश्वर चमोली मोटर मार्ग पर संबंधित निर्माण दायी संस्था को यात्रा से पूर्व क्रैश बैरियर लगाने के निर्देश दिए।
इस दौरान बैठक में बताया कि पीडब्लूडी व एनएच के किसी भी डिवीजन में ब्लैक स्पॉट नहीं हैं और पीएमजीएसवाई खण्ड पोखरी के अन्तर्गत एक ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया गया है। वहीं जनपद में 487 किलोमीटर के सापेक्ष 363 किलोमीटर पर क्रैश बैरियर लगाए चा चुके हैं। रोड सेफ्टी के अन्तर्गत चिन्हित 678 किमी के सापेक्ष 515 किमी पर साइनेज लगाए जा चुके हैं। वहीं इस अवधि में पुलिस विभाग द्वारा 2463 व आरटीओ द्वारा 515 चालान किए गए। जनपद में जनवरी व फरवरी में 06 एक्सीडेंट हुए हैं।
More Stories
कुट्टू के आटे को लेकर छापेमारी अभियान जारी
समीक्षा अधिकारी भर्ती का रिजल्ट रद्द होने पर कांग्रेस ने धामी सरकार पर बोला हमला
आपदा प्रबंधन में एआई का इस्तेमाल करने पर जोर