जिला सभागार में आज जिला स्तरीय बैंकर्स पुनरीक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने बैंकों को प्राथमिक क्षेत्र ऋण के लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों व बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि ऋण वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने के लिए ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित रोस्टरवार शिविरों में बैंक अवश्य प्रतिभाग करें।
पशुधन व ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे जमीनी स्तर पर जाकर किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी दें। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की प्रगति पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इसमें तेजी लाना आवश्यक है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, लीड बैंक अधिकारी मीनाक्षी शुक्ला, आरबीआई मैनेजर भरत राज आनंद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी विशाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
मुख्य सचिव ने आपदा की समीक्षा की और अहम निर्देश दिए
रुद्रप्रयाग में अलकनंदा और मंदाकिनी नदी उफान पर आई, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
रुद्रप्रयाग में बादल फटने से तबाही, रेस्क्यू में तेजी लाने के निर्देश