29 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

DM पौड़ी ने ली बैंकर्स समिति की बैठक

DM पौड़ी ने ली बैंकर्स समिति की बैठक

जिला सभागार में आज जिला स्तरीय बैंकर्स पुनरीक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। उन्होंने बैंकों को प्राथमिक क्षेत्र ऋण के लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों व बैंक प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि ऋण वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को जोड़ने के लिए ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित रोस्टरवार शिविरों में बैंक अवश्य प्रतिभाग करें।

पशुधन व ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे जमीनी स्तर पर जाकर किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी दें। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की प्रगति पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इसमें तेजी लाना आवश्यक है।

See also  प्रीतम सिंह के नेतृत्व में डीएम देहरादून से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, एलिवेटेड रोड से जुड़े मसले पर की ये अहम मांग

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, लीड बैंक अधिकारी मीनाक्षी शुक्ला, आरबीआई मैनेजर भरत राज आनंद, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी विशाल शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।